Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुरक्षा में लगे गनर होंगे वापस, कम होगा कई लोगों का रुतबा

अगले महीनों में होने वाला लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सौ से अधिक लोगों से गनर वाला रुतबा छिन सकता है। लोगों की सुरक्षा में लगे ये गनर चुनाव ड्यूटी में भेजे जाएंगे। फिलहाल डीएम की ओर से बनाई एक कमिटी गनर लेने वालों के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों को वास्तव में जान का खतरा है। कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद गैर जरूरतमंदों से गनर वापस ले लिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही लोगों ने अपने गनर बचाने के लिए जोर-जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है। शासन से लेकर डीएम कार्यालय तक पैरवी का दौर शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट में शनिवार को भी एक साहब इस बात को लेकर फिक्रमंद नजर आए कि उनकी सुरक्षा में लगी गारद बचेगी या नहीं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लॉ एंड आर्डर में लगाए गए 247 गनर[/penci_blockquote]
सरकार बदलने के बाद से अब तक 247 लोगों से गनर वापस लेकर उन्हें लॉ एंड आर्डर में लगाया गया है। इसके अलावा नई सूची के अनुसार 127 लोगों को गनर दिए गए हैं। डीएम की जांच कमिटी अब यह तय करेगी कि इनमें से किन लोगों के पास गनर रोके जाएं और किनसे वापस लिए जाएं। सूत्रों के मुताबिक, जिनके पास पेड गनर हैं, उनकी सुरक्षा छिननी तय है। इसके अलावा गवाहों और अन्य पीड़ितों को गवाही की तारीख पर गनर देने की व्यवस्था की जा सकती है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस ऑफिस में मॉनिटरिंग सेल बना दिया गया है। यह सेल चुनाव में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का खाका तैयार कर रही है। इसके लिए थानों से लेकर पुलिस अफसरों के कार्यालय तक के पुलिसकर्मियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में उन पुलिसकर्मियों की भी छानबीन शुरू हो गई है, जो बतौर गनर ड्यूटी में लगे हैं। छानबीन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ब्योरा तैयार करने के बाद इसे डीएम दफ्तर भेजा जाएगा। इसके बाद डीएम कौशलराज शर्मा की ओर से बनाई गई कमिटी यह तय करेगी कि किसके पास गनर रहने दिए जाएं और किससे गनर वापस लिए जाएं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ-विदेश भेजने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी

kumar Rahul
7 years ago

बीजेपी ने मैनेज भिक्षुओं से निकलवायी थी ‘धम्म यात्रा’- मायावती!

Rupesh Rawat
8 years ago

कमिश्नर रंगाराव ने गांव में चौपाल लगा कर योजनाओं की समीक्षा की

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version