उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के चलते क्राइम ग्राफ में बेहद तेज़ी से इजाफा हुआ है. ऐसे में आये दिन हत्या, गैंगरेप, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी, और रंगदारी जैसी घटनाएं घटित होना आम बात सी हो गई है. हालत ये है कि अपराधी अवैध असलहे लिए कभी भी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे जाते हैं. इसी के चलते यूपी एटीएस ने प्रदेश के कानपुर जनपद में जाली शस्त्र लाइसेन्सों पर शस्त्र बेचने वाले पर अपना शिकंजा कसा है. इस मामले में ATS ने 4 दुकानों के मालिकों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें :जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी!
ये है पूरा मामला-
- यूपी के कानपुर में अवैध तरीके से गन और बुलेट बेचे जाने का अवैध धंधा जारी है.
- जिसका खुलासा आज एटीएस की टीम की छापेमारी में हुआ है.
- बता दें कि कल शहर की चार शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर पुलिस ने छापामारी की है.
- जिसमें जाली शस्त्र लाइसेन्सों पर शस्त्र बेचे जाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ.
- जिसके बाद एटीएस की टीम ने आज चारो दुकानों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया.
- ज्ञातव्य हो कि एटीएस के सामने 19 ऐसे मामले आए हैं जिनमें फर्जी लाइसेन्सों पर शस्त्र बेचे गए हैं.
US कंस्ट्रक्शन फर्जीवाड़ा मामले में चल रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म!
- शहर में इसके पहले भी आतंकियों और नक्सलियों को बुलेट सप्लाई करने के मामले सामने आ चुके हैं.
- गिरफ्तार किया गया जय जवान गन हाउस के मालिक राजीव शुक्ला को एक साल पहले बिहार एटीएस ने अवैध शस्त्र खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया था.
- आपको बता दें कि एटीएस को गन हाउसों के रिकार्ड में तमाम अनियमित्ताएं भी मिली हैं.
- एटीएस चारों शस्त्र विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गयी है.