समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए गए हुए थे। यहाँ पर वे सपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के बाद वह झांसी में समाजवादी पार्टी के एक नेता के यहां रुके थे जहाँ उन्हें रात के वक्त अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालाँकि उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष की हुई बाईपास सर्जरी :
मध्य प्रदेश में सपा उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने गए राम गोविंद चौधरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 नवंबर को मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ पर देर रात उनकी बाईपास सर्जरी की गई। मेदांता अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष का ऑपरेशन सफल रहा। हालांकि उन्हें अभी आइसीयू में ही रखा गया है। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। उनके परिवार के लोगों सहित उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंचे हुए हैं।
अखिलेश ने जाना हाल-चाल :
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी मध्य प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से यहां मेदांता मेडिसिटी में लाया गया था। यहां उनका हालचाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेता पहुंचे थे। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, सपा नेता को 2 दिन बाद प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अभी केवल उनके परिजन को दिन में एक बार उनसे मिलने दिया जा रहा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]