अभी हाल ही में पड़ोसी देश पाकिस्तान में आतंकी सरगना और मुंबई में हुए 26/11 के हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को बरी कर दिया था, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हाफिज सईद की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में कुछ अराजक तत्वों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये गये थे, इसके साथ ही कुछ घरों में हरे झंडे भी लगाये गए थे, जिसके बाद लखीमपुर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
नारेबाजी व जश्न की पुष्टि नहीं:
- सूबे के लखीमपुर जिले के एक मोहल्ले में आतंकी हाफिज सईद को बरी किये जाने के बाद नारेबाजी और झंडा फहराने की ख़बरें आ रही रही है।
- जिसके बाद लखीमपुर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
- पुलिस की प्राथमिक जांच में नारेबाजी व जश्न मनाने की पुष्टि नहीं हुई है।
- यह घटना लखीमपुर जिले के शिवपुरी इलाके के बेगमगंज मोहल्ले की है।
- जहाँ कुछ घरों में हरे झंडे लगाये गये थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उतरवाया।
- इसके साथ ही मोहल्ले में एक आरएसएस कार्यकर्ता का घर है, जिसके सामने भी झंडा लगाया गया था और उससे बवाल बढ़ने की सम्भावना बन गयी थी।
- वहीँ जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
- साथ ही मोहल्लेवासियों को दोबारा झंडे न लगाने की नसीहत भी दी गयी है।
वीडियो:
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मची थी खलबली:
- सूबे के लखीमपुर जिले के बेगमगंज मोहल्ले में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई के बाद जश्न और नारेबाजी की बात कही गयी थी।
- जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
- वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
- इसके साथ ही वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई थी इस बारे में कुछ भी कह पाना अभी मुमकिन नहीं है।