हैदर कैनाल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सैकड़ों नागरिकों ने अपनी मांगो को लेकर बुधवार को हुसैनगंज से हजरतगंज स्थित जिलाधिकारी आवास तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में नागरिक डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे तभी वहां मौजूद पुलिस बल ने इन लोगों को जिलाधिकारी आवास से चन्द कदम दूर ही रोक लिया। इससे आक्रोशित लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को शांत कराकर उचित कार्रवाई का आश्वाशन देकर प्रदर्शन खत्म कराया।
यह है पूरा मामला
- लालकुआं वार्ड के पार्षद अमित सोनकर ने बताया कि हैदर कैनाल नाले के किनारे वर्षों से हजारों की आबादी रह रही है।
- यह लोग कई पीढ़ियों से हैदर कैनाल नाले के किनारे अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं।
- सरकार और प्रशासन ने इन लोगों को वहां से हटाने के लिए ना तो कोई नोटिस ही दी और न तो कोई इसकी सूचना दी।
- सभी को मीडिया के माध्यम से पता चला कि हैदर कैनाल नाले को चौड़ीकरण किया जाएगा और इसका टेंडर भी सरकार ने जारी कर दिया है।
- आक्रोशित लोगों बताया कि इसके पहले मायावती सरकार ने इस योजना पर कार्य करना चाहा था।
- लेकिन सभी लोगों ने इसका विरोध किया था। इसकी वजह से इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया था।
- स्थानीय नागरिकों की मांग है कि सड़क चौड़ीकरण होने से हम लोगों के घर बीरान हो जायेंगे और सभी बच्चों को लेकर कहां जायेंगे।
- इसलिए हैदर कैनाल नाले के चौड़ीकरण का कार्य रोक दिया जाए।
- लोगों का कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
- प्रदर्शन के दौरान चंद्रभानुगुप्त वार्ड के पार्षद रामगोपाल जायसवाल, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री अभिजात मिश्र, सुशील तिवारी (पम्मी), मंडल अध्य्क्ष कैंट-3 विनायक पाण्डेय सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।