पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराधों की संख्या में ख़ासा इजाफा देखने को मिला है. गौरतलब हो की 2 दिन पहले मेरठ में पूर्व पार्षद किन्नर हाजी फाको बदमाशों की गोली का शिकार हो गए थे. लेकिन गुरुवार 18 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद किन्नरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और बवाल काटा.
कानून व्यवस्था का मजाक उड़ता रहा लेकिन पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही-
https://www.youtube.com/watch?v=pCfvYsKIVbs&feature=youtu.be
- मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में 2 दिन पहले दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने किन्नरों के गुरु और पूर्व पार्षद हाजी फाको को उसके घर में घुस कर गोलियां मारी थी
- जिसके बाद फाको को एक निजी हॉस्पिटल आनंद में भर्ती कराया गया.
- लेकिन इलाज के दौरान गरुवार को फाको की मौत हो गई.
- फाको की मौत के बाद किन्नरों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की.
- गौरतलब हो की इस निजी अस्पताल में करीब एक घंटा तक तोड़फोड़ होती रही.
- इस दौरान मौजूद पुलिस किन्नरों के सामने हाथ बांधकर तमाशा देखती रही.
- बता दें की किन्नर गुटों में इलाके पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
- जिसके चलते पहले एक हत्या हो चुकी थी.
- इस दौरान कल निजी अस्पताल में भर्ती हाजी फाको की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
- जिसके बाद फाको के समर्थकों ने ना केवल नगर बल्कि अस्पताल में भी जमकर बवाल काटा.
- आनंद हॉस्पिटल में घुसे किन्नरों ने वहां मौजूद कीमती सामान, कुर्सी मेज,गमले, अस्पताल मे लगे शीशे सब कुछ तोड़ डाला.
- यही नही उन्होंने मरीजों के तीमारदारों की भी जमकर पिटाई की.
- किन्नरों द्वारा मचाये जा रहे इस आतंक के सामने वहां मौजूद पुलिस वाले हाथ बांधे खड़ी रही.
- हालांकि करीब 2 घंटे तक बवाल करने के बाद किन्नर खुद-ब-खुद शांत हुए हो गए.
किन्नरों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया ये आरोप-
- किन्नरों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाया है.
- उनका कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हाजी फाको की जान चली गई.
- किन्नरों की माने तो हाजी फाको के सिर में एक गोली फंसी हुई थी.
- जिस के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर इंतजार ही करते रहे.
- यही नही किन्नरों ने पुलिस पर भी आरोप लगाये हैं.
- उनका कहना है की पुलिस ने बीते 2 दिनों में हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं किए.
- किन्नरों के दो गुटों के झगड़े का हवाला देकर मामले को ठंडा करने में जुटे रहे.
- दरअसल पुलिस की लापरवाही ही अस्पताल में किन्नरों के बवाल की वजह बनी है.
- जिसका खामियाजा अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और मरीजो के तीमारदारों को भुगतना पड़ा है.
CCTV फुटेज से बवाल करने वाले किन्नरों की पहचान में जुटी पुलिस-
- हाजी फाको की मौत के बाद अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
- साथं ही पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल करके अस्पताल में बवाल करने वाले किन्नरों की पहचान कर रही है.
- हालांकि पुलिस का कहना है कि बेवजह मरीज के तीमारदारों को पीटने और अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- लेकिन हैरानी की बात है की आँखों के सामने बबाल करने वाले किन्नर मौके पर ही मौजूद थे.
- मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार ना कर सकी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Anand Hospital
#Former Councilor Haji Fako
#haji fako
#Killing
#kinnar meerut
#kinnar ransacked hospital
#kinnar sabotage at hospital
#Meerut
#murder
#ruckus
#transgender
#transgender Ruckus in anand hospital meerut
#आनद हॉस्पिटल में किन्नरों ने की तोड़फोड़
#किन्नर
#किन्नरों के गुरु हाजी फाको
#पूर्व पार्षद हाजी फाको
#बदमाश
#बदमाशों ने हाजी फाको को गोली मारी
#मेरठ
#सीसीटीवी
#हत्या . मर्डर
#हाजी फाको को गोली मारी
#हाजी फाको हत्या
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....