बसपा सुप्रीमो मायावती समेत 4 लोगों पर परिवाद्पत्र की सुनवाई के तहत कोर्ट ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
बिहार के वैशाली जिले की कोर्ट ने दिया आदेश:
- बिहार के वैशाली जिले की कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी परिवादपत्र के तहत सुनवाई करते हुए बसपा सुप्रीमो समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
- हाजीपुर सिविल कोर्ट के चीफ मजिस्ट्रेट जयराम प्रसाद ने अजीत सिंह की परिवादपत्र की सुनवाई पर यह आदेश दिया।
- बसपा सुप्रीमो समेत अन्य 4 लोगों में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, यूपी इंचार्ज रामअचल राजभर और राज्य सचिव मेवालाल के नाम शामिल हैं, जिनपर भड़काऊ भाषण देकर समाज में नफरत फैलाने के आरोप में कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
- याची ने यह याचिका में पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह और मायावती के बीच हुए गाली विवाद पर बसपा नेताओं द्वारा प्रदर्शन कर दयाशंकर सिंह की पत्नी और बच्ची के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर दायर की गयी है।
- जिसमें आगे कहा गया है कि, बसपा समर्थकों के इन कृत्यों से देश की एकता और संप्रभुता खंडित होती है।
- गौरतलब है कि, पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बसपा समर्थकों द्वारा मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के परिवार की बहू-बेटियों को निशाना बनाया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें