Copyright @ UttarPradesh.ORG half a dozen children are injured in dcm school van accident saharanpur
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है. ताज़ा मामला यूपी के सहारनपुर जनपद के चिलकाना थाना क्षेत्र के गाँव दौलतपुर के पास का है जहाँ आज एक स्कूल वैन की एक डीसीएम भिड़ंत हो गई. इस हादसे में जहाँ कई स्कूली बच्चे घायल हो गये वहीँ वेन चालक की हालत भी गंभीर चोटें आई है. हादसे की सूचना पर पौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वैन चालक सहित सभी घायल बच्चो को जिला अस्पताल पहुँचा दिया है.
इलाज के दौरान वैन चालाक की मौत-
https://youtu.be/9OCe1qxJpZU
- आपको बता दे कि हर रोज़ की तरह आज सुबह भी सेंट मेरी एकेडमी के बच्चे निजी वैन से स्कूल जा रहे थे.
- ये वैन बेहट क्षेत्र से वाया चिलकाना मार्ग से होते हुए सहारनपुर जा रही थी.
- बात दें की ये मार्ग काफी छोटा है.
- ऐसे में वैन द्वारा ओवरटेक करने पर सामने से तेज गति से आ रही डीसीएम ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें :थाने में दरोगा ने किया जमकर तांडव!
- इस टक्कर में जहाँ आधा दर्जन स्कूली बच्चों को काफी चोटे आई है.
- वही वैन ड्राइवर की हालत भी ख़ासा गंभीर चोटें आई.
- इस टक्कर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कूली बच्चों और वैन ड्राइवर अस्पताल पहुँचाया.
- जहाँ इलाज के दौरान वैन ड्राइवर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :CM योगी करेंगे आज नए ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का उद्घाटन!
- इस दौरान पुलिस ने डीसीएम गाड़ी को पकड़ लिया है.
- लेकिन डीसीएम चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया.
- फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : SSP ऑफिस पर बाहर चला फैमिली ड्रामा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें