राजधानी लखनऊ में बढती सर्दी की मार ट्रेनों पर देखी जा सकती है. आज जहां सुबह से ही शहर कोहरे की चादर ओढे हुए है, ऐसे में दर्जनों ट्रेनें लेट हुई है. जिसके कारण रेल में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पडेंगी.
सर्दी में ठिठुर के ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री
शहर में जहां अवध एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है तो बगा एक्सप्रेस 2 घंटे लेट है लेट हुई ट्रेनों की सूची निम्न है- कोहरे की मार की वजह से दर्जनों ट्रेनें लेट है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में यात्रियों को दोगुनी मार झेलनी पड़ रही है एक तो सर्दी की वजह से ट्रेन लेट है दूसरा यात्रियों के पास ठहरने के लिए कोई स्थान या रैन बसेरे जैसी सुविधा भी नही यात्री ठिठुर के ही ट्रेन का इंतजार कर रहे है.
लेट हुई ट्रेनों की सूची
19037 अवध एक्सप्रेस 4 घण्टे लेट, 13020 बाग़ एक्सप्रेस 2 घण्टे लेट, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 8 घण्टे लेट, 18102 टाटा एक्सप्रेस 19 घण्टे लेट
12301 कोलकाता राजधानक एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट, 12313 सियालदाह राजधानी 3 घण्टे लेट, 12487 आनंद विहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस18 घण्टे लेट
15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 9 घण्टे लेट, 22970 बनारस ओखा एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट, 12496 प्रताप एक्सप्रेस 18 घण्टे लेट, 12417 प्रयाग राज एक्सप्रेस 8 घण्टे लेट
03501 आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 25 घण्टे लेट, 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 11 घण्टे लेट, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस 16 घण्टे लेट
12570 गरीब रथ 11 घण्टे लेट, 12274 दुरंतो एक्सप्रेस 16 घण्टे लेट, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 21 घण्टे लेट, 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 33 घण्टे लेट
14056 ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट, 14854 मरुधर एक्सप्रेस 9 घण्टे लेट, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घण्टे लेट.
सर्दी में डबल मार झेल रहे यात्री
मौसम की मार को देखते हुए लगता नही है कि रेलवे को कुछ राहत मिलने वाली है. ट्रेनों का भारी संख्या में ट्रेन होना यात्रियों का परेशानी का सबब बना हुआ है. कुछ ट्रेनें 2 घंटे लेट है तो कुछ 9 घंटे लेट है ऐसे में यात्रियों के पास ठहरने के लिए रैन बसेरा तक का इंतजाम नही है.