अखिलेश यादवः”हमारी बेटी उसका कल” से “अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना” तक।
UP.org Editor
उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अगले वर्ष होने वाले चुनावों से पहले अल्पसंख्यकों की बेटियों को शादी अनुदान योजना का तोहफा देने जा रही है।
सरकार वित्तीय वर्ष 2016-17 से शादी अनुदान योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के शादी के लिए 10 हजार के बजाय 30 हजार रुपये अनुदान देगी।
इसके लिए सरकार ने योजना का बजट 15 करोड़ से लगभग 5 गुना अधिक बढ़ाकर 82.45 करोड़ रुपये कर दिया है।
प्रदेश सरकार अनुदान देने के नियमों को संशोधित करके ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक परिवारों को इस योजना के तहत लाभ देने जा रही है।
आज भी शहरी क्षेत्रों में 25540 रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार बीपीएल परिवारों की श्रेणी में माने जाते हैं, जबकि गांव में 18884 रुपये से कम आय वाले ही इस श्रेणी में आते हैं।
सरकार इस प्रावधान में संशोधन करके शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये आय सीमा तय करने की योजना बना रही है।
जिससे 27 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिल सकेगा। इससे पहले ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना के बंद होने से अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी है।
इस योजना के तहत सरकार उनके परिवार की बेटियों को 30 हजार रुपये अनुदान देती थी।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पहले से ही अल्पसंख्यक परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना चल रही है। इसमें महज 10 हजार रुपये अनुदान का प्रावधान है।
सरकार ने ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना के विकल्प के रूप में इसी योजना को अब नए सिरे से फिर शुरू करने का मन बनाया है। इसमें अनुदान राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया जायेगा।