आज के समय में जहाँ एक तरफ बच्चे अपने माता-पिता की बढ़ती उम्र को देखते हुए वृद्धा आश्रम का रास्ता दिखा देते है, वही एक बेटी ने अपने पिता के स्मृति में “एक करोड़” वृक्ष लगाने का प्रण किया है। हमराह फाउंडेशन (hamrah foundation) की संस्थापिका रीता प्रकाश मणिकर्णिका ने अपने पिता स्व.श्री राम पियारे सुमन जी के याद में “एक करोड़ वृक्षारोपण” अभियान को हमराह फाउंडेशन,गो ग्रीन सेव अर्थ फाउंडेशन एवं मां के नाम से बनी संस्था उर्मिला सुमन द फाउंडेशन के सहयोग से देश भर के अलग अलग हिस्सो में चलाया जा रहा है।
प्रवीण कुमार ने किया समर्थन :
- हाल ही में फिलीपींस में अमृता पुंढीर ने इस अभियान को आगे बढ़ाया था।
- साथ ही उत्तर प्रदेश के महान गेंदबाज पिच हिटर के रूप में जाने प्रवीण कुमार का समर्थन मिला।
- साथ ही रणजी एवं आईपीएल खेल चुके उमंग शर्मा और अंडर-19, अंडर-22 खेल चुके अदिति कुमार का समर्थन मिला।
- इन सभी हस्तियों ने बाबू जी के इस अभियान को आगे बढ़ाने में हिम्मत से साथ दिया।
- #मजरूह_सुल्तानपुरी की ये लाइन आज सही साबित हो रही है।
- “मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया”
ये भी पढ़ें, निकाय चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त हैं दिनेश शर्मा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें