मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में दिव्यांग दंपती के घर पर चोरी होने के बाद इन्साफ की आस में पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस द्वारा दिव्यांग दंपती के घर में हुई चोरी का अब तक खुलासा न करने के बाद दंपति आज एसएसपी ऑफिस में मदद के लिए रेंगते हुए पहुंचे.
आत्मदाह की दी चेतावनी:
बता दें कि दिव्यांग दंपती के घर में चोरी हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट दिव्यांग दंपती ने खरखौदा पुलिस पर सांठगांठ करके आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है.
#Meerut – थाना खरखौदा क्षेत्र के दिव्यांग दंपत्ति के घर चोरी का पुलिस नही कर पाई खुलासा, इंसाफ की आस में रेंगता हुआ एसएसपी ऑफिस पहुँचा दंपति, कार्रवाई नही होने पर दपंत्ति ने बच्चो संग दी आत्मदाह की चेतावनी, खरखौदा पुलिस पर सांठगांठ करके आरोपियों को छोड़ने का आरोप। @Uppolice pic.twitter.com/hLV4BOy3t0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 16, 2018
वहीं अभी तक दिव्यांग दंपत्ति के घर चोरी का खुलासा पुलिस नही कर पाई है. इसी कड़ी में आज पीड़ित दिव्यांग दंपती इंसाफ की आस में रेंगता हुआ एसएसपी ऑफिस पहुँच गये.
वहीं एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित दंपति ने मामले में कार्रवाई न होने पर बच्चो संग आत्मदा करने की चेतावनी दी है.
#Meerut – इंसाफ की आस में रेंगता हुआ एसएसपी ऑफिस पहुँचा दंपति, कार्रवाई नही होने पर दपंत्ति ने बच्चो संग दी आत्मदाह की चेतावनी, खरखौदा पुलिस पर सांठगांठ करके आरोपियों को छोड़ने का आरोप। @meerutpolice @igrangemeerut @Uppolice pic.twitter.com/ZZACLxdqpz
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 16, 2018