भाजपा को समाज बांटने से नहीं हुआ संतोष तो भगवान को ही बांट रहे जाति में: रमाशंकर विद्यार्थी
यूँ तो प्रत्येक पार्टी का नेता समाज को लेकर कोई न कोई नया विवादित व्यान देखने को मिलता है. फिलहाल इन दिनों हनुमानजी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर है। इसमें कुछ नेता अपनी-अपनी मर्जी के मुताबिक टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ नेता संकेतों में भी बहुत कुछ करते नजर आते हैं। वही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित जाति का बताने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच देवरिया में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने हनुमान जी की जाति पर टिप्पणी करते हुए गोंड जाति का बता दिया. साथ ही इसका वीडियो बना पूर्व सांसद ने अपने फेसबुक पर वायरल कर दिया है. पूर्व सांसद के फेसबुक पर यह बयान वायरल होते ही लोगों की टिप्पणी भी शुरू हो गई है.
- सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने हनुमान जी को गोड़ जाति का बताया।
- साथ ही इसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पर वायरल कर दिया।
- फेसबुक पर बयान वायरल होते ही तरह-तरह की टिप्पणी भी शुरू हो गई है।
- भगवान को जाति में बांटना धर्म ज्ञानियों के मुंह से शोभा नहीं देता, इसकी हम निंदा करते हैं।
- भाजपा के धर्म ज्ञानियों ने हनुमान जी को दलित कहा।
- कुछ लोगों ने मुसलमान कहा और कुछ लोगों ने जाट कहा।
- उनकी जाति बांटने की होड़ लगी है।
- रामायण काल में बानरों का अस्तित्व रहा है।
- हनुमान जी का जन्म गोडवाना प्रदेश में हुआ था, उस प्रदेश में गोड़ जाति का राज्य रहा है।
- वहां हनुमान जी राजा रहे हैं। इसलिए कि हनुमान जी गोड़ जाति के थे।
सपा पूर्व सांसद ने व्यान का अपने फेसबुक पर डाला वीडियो
सलेमपुर के पूर्व सांसद विद्यार्थी ने अपने फेसबुक पर डाले गए वीडियो में कहा है कि भाजपा को समाज बांटने से संतोष नहीं हुआ तो वे भगवान को जाति में बांट रहे हैं. भगवान को जाति में बांटना धर्म ज्ञानी के मुंह से शोभा नहीं देता. इसकी हम ¨निंदा करते हैं. भाजपा के धर्म ज्ञानियों ने हनुमान जी को दलित कहा, कुछ लोगों ने उन्हें मुसलमान कहा और कुछ लोगों ने उन्हें जाट कहा. उनकी जाति बांटने के लिए होड़ लगी हुई है.
सपा पूर्व सांसद के यह थे व्यान
- रामायण काल में बानर काल का अस्तित्व रहा है.
- हनुमान जी का जन्म गोडवाना प्रदेश में हुआ था.
- उस प्रदेश में गोंड जाति का राज्य हुआ करता था.
- वहां हनुमान जी का भी राज्य था.
- इसलिए हम कह रहे हैं कि हनुमान जी गोंड थे.
मंत्री सुरेश खन्ना ने भी दिया था इस मामले में अपना व्यान
यूपी सरकार के और मंत्री सुरेश खन्ना भी शामिल रहे। हालांकि उन्होंने हनुमान जी के लिए कुछ कहा नहीं लेकिन इशारों इशारों में बता दिया कि वह रामभक्त के भक्त हैं। अब तक अंजनीनंदन को विविध जाति-धर्म का बताने वालों की फहरिस्त लंबी हो चुकी है।
किसने क्या कहा कि हनुमानजी किस जाति के थे
- दलित यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
- आर्य केंद्रीय मंत्री सत्यपाल चौधरी
- जनजाति आयोग अध्यक्ष नंद किशोर
- जाट यूपी मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण
- मुसलमान एमएलसी बुक्कल नवाब
- गोंड सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]