मथुरा: भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा जनपद में सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाली ताकतें सौहार्दपूर्ण फिजा को बिगाड़ने की कोशिश में लगी हुई है। अभी हाल ही में नंद गांव के नंद बाबा मंदिर में एक विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उस घटना को चंद रोज ही हुए थे कि अब गोवर्धन में चार युवकों द्वारा बरसाना रोड स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आ गया। कस्बा गोवर्धन के ही रहने वाले 4 युवक सौरभ लंबरदार, राघव मित्तल,कान्हा ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ईदगाह परिसर में पहुंचे और हनुमान चालीसा पढ़कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आ गया और चारों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा जनपद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्तियों को अमन की फिजा को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इनपुट: जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें