Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हनुमान मंदिर की प्रतिमा तोड़ माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने मूर्ति लगवाई

Hanuman mandir idol vandalised in Kanpur

Hanuman mandir idol vandalised in Kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला में कुछ अराजक तत्वों ने मंगलवार देर रात मंदिर के अन्दर घुसकर उनकी प्रतिमा को खंडित कर दिया। बुधवार सुबह जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को हुई तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मूर्ति तोड़ने की सूचना पर बजरंगदल व हिन्दू समन्यव समिति के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने आनन-फानन में खंडित मूर्ति को हटाकर नई प्रतिमा मंगाई और पूरे विधिविधान व मंत्रोउच्चारण के साथ-साथ प्रतिमा की स्थापना कराई।

जानकारी के मुताबिक, किदवाई नगर थाना क्षेत्र स्थित एच ब्लाक में में श्री काशीनाथ ॐ नमः शिवाय शिव धाम मंदिर है।मंदिर के बगल में हनुमान जी का मंदिर है। मंगलवार देर कुछ अराजक तत्वों ने मूर्ति तोड़ दी। मंदिर के बगल में ही धीरज विश्वकर्मा का गैराज है। जब वह अपनी शॉप पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर की प्रतिमा खंडित है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर कई थानों का फ़ोर्स पहुंच गई। मंदिर खंडित होने की सूचना जैसे ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को हुई वह मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर कार्यकर्ताओ को शांत कराया।

हिन्दू समन्यव समिति जिला संयोजक ब्रजराज सिंह के मुताबिक अराजक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। जो लोग प्रदेश की शांति व्यवस्था को बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं वह इस तरह का काम कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि एक प्रदेश का माहोल बिगड़े। लेकिन पुलिस प्रशासन व जन सहयोग के माध्यम से खंडित प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है। वहीं पंडित राधवेन्द्र शास्त्री ने पूरे विधिविधान के साथ मंत्रोउच्चारण कर नई प्रतिमा को स्थापित कराया।

Related posts

गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार।

Desk
4 years ago

लखनऊ: बाइक सवार से बदमाशों ने की लूट

UP ORG Desk
6 years ago

नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी -सरकारी शिक्षक बनाने के लिये की गई ठगी।

Desk
3 years ago
Exit mobile version