प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे चर्चित मंदिर हनुमान सेतु में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मंदिर में अब झोला, बैग, गठरी इत्यादि ले जाने पर पूरी तरीक से पांबदी लगा दी गयी है।मंदिर प्रशासन इस सूचना को श्रद्धालुओं को देने के लिए इलाके में बड़े – बड़े बैनर औऱ पोस्ट लगा दिये है।
आपको बता दें कि मंदिर में तकरीबन हर महीने तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
नये साल के 26 जनवरी को मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : मंगलयान को स्पेस में भेजने से ज्यादा खर्चीला है दो बाघों को बचाना!
भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर प्रशासन ने किये कड़े इंतजाम
मंदिर के सचिव ट्रस्टी दिवाकर के मुताबिक पिछले दो सालों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में काफी इजाफा हुआ है।
हर माह तीन से चार लाख श्रद्दालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं।
ज्येष्ठ माह में मंदिर में अपार भीड़ होती हैं।
ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए मंदिर परिसर
में बैग झोले, बस्ते गठरी सहित प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।
ये भी पढ़ें: भारतीय पत्रकारिता के जनक’ रामानंद चैटर्जी की 152वीं जयंती आज!
जल्द होंगी गैलरी की सुविधा
दिवाकर के मुताबिक मंदिर परिसर में जल्द से जल्द सामानों के रखरखाव के लिए गैलरी की व्यवस्था की जाएगी।
जिससे श्रद्धालुओं को पेरशानी न हो।
ये भी पढ़ें : कश्मीर में 50 से ज्यादा जगहों पर भड़की हिंसा, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू!
वीवीआईपी लोगों के लिए होंगे खास इंतजाम
मंदिर परिसर में वीवीआईपी लोगों का हुजुम हर रोज लगता देख ट्रस्टी दिवाकर ने कहा
कि ऐसे लोगों के लिए खास इंतजाम करने की तैयारी हो रही है। जिससे किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को परेशान न होना पड़े।
सीसीटीवी से होगी मंदिर परिसर की निगरानी
राजधानी के सबसे बड़े हनुमान मंदिर हनुमान सेतु मे हर महीने 4 लाख तक की संख्या में श्रद्दालु आते हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशाशन की कवायद तेज हो गयी मंदिर प्रशासन ने इस दौरान नोटिस चस्पा कर दावा भी कर रहा है
कि अब मदिर परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।