एक तरफ जहां पूरा देश 68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इस राष्ट्रीय पर्व पर विधान भवन के सामने गुरुवार सुबह राज्यपाल राम नाइक ने तिरंगा फहराया।

  • झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली।
  • इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
  • गणतंत्र दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी को देखकर हर कोई दंग रह गया।
  • गणतंत्र दिवस पर यूपी के विकास को लेकर विभिन्न झांकियां निकाली गईं।
  • वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
  • इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की।
  • यूपी वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
  • इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
  • वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

देश भक्ति के जज्बे के साथ निकाली गई भव्य परेड

  • भव्य परेड गुरुवार सुबह रेलवे स्टेडियम, चारबाग से कर्नल की अगुआई में शुरू हुई जो केकेसी तिराहा,
  • गुरुगोविन्द सिंह तिराहा (राणाप्रताप), हुसैनगंज चौराहा, रायल होटल चौराहा,
  • विधानसभा के सामने से होते हुए हजरतगंज चौराहा से अलका तिराहा, मेफेयर तिराहा,
  • हिन्दी संस्थान तिराहा होते हुये के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
  • इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम करके समा बांध दिया।
  • वहां से गुजरने वाला हर कोई बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हो रहा था।

देखिये विधान भवन के सामने की तस्वीरें:

 

[ultimate_gallery id=”49969″]

बच्चों ने किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • भव्य परेड के दौरान विधान भवन के सामने स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बंधा।
  • बच्चों ने ये ‘देश है वीर जवानों का…,ऐ मेरे वतन के लोगों…,सारे जहां से अच्छा…,
  • कर चले हम फिदा जान तन साथियों…, ऐ जाते हुए लम्हे…,
  • ये दुनिया एक दुल्हन-दुल्हन…जैसे देश भक्ति के गानों पर जज्बा भरा।
  • वहीं, जिलाधिकारी गौरीशंकर प्रियदर्शी ने बच्चों के हौसले और उनकी प्रस्तुति को सराहा तो उनके हौसले और बुलंद हो गए।
  • इस दौरान बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
  • वहीं चारबाग, हुसैनगंज, वर्लिंगटन चौराहा, विधान सभा के सामने मुख्य मंच,
  • जीपीओ चौराहा मंच, स्मृति वाटिका, हजरतगंज चौराहा पर परेड की लाइव कमेंट्री भी सुनाई गई।

सेना के टैंको की दिखी गड़गड़ाहट

  • फुलड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान सेना के टैंको की गड़गड़ाहट सुनकर सबके हौसले बुलंद हो रहे थे।
  • रास्ते से निकलने वाला हर कोई रूककर भारतीय सेना के जज्बे को देख रहा था।
  • फुलड्रेस रिहर्सल परेड में लखनऊ की ऐतिहासिक स्थलों और उपलब्धियों की झांकी ने सबका मन मोहा।
  • इस दौरान आर्मी के टैंक, बम स्क्वॉड, अग्निशमन, डॉग स्क्वॉड, एनसीसी, पुलिस, पीएसी,
  • बैंड बड़कों समेत स्कूली बच्चों ने अभी देश भक्ति के जज्बे की मिसाल पेश की।

इनकी निकलीं गईं झाकियां, हेलिकॉप्‍टर ने बरसाए फूल

  • गणतंत्र दिवस की रंग-बिरंगी झांकियों को देख हर कोई खुश हो रहा था।
  • समारोह में भारत निर्वाचन आयोग, लोक निर्माण विभाग, पावर कॉर्पोरेशन,
  • सीएमएस, वन विभाग, पर्यटन विभाग आदि की झांकियां निकाली गई।
  • इसमें यूपी को लेकर सरकार की विभिन्‍न योजनाएं, लखनऊ की तहजीब और संस्‍कृति समेत कला की झलक लिए झांकियां निकाली गई।
  • झांकी खत्‍म होने के बाद हेलिकॉप्‍टर से गेंदे और गुलाब की पंखुडि़यों की बरसात की गई।
  • 68वें गणतंत्र दिवस के दौरान हर कोई जश्‍न में नजर आ रहा था।
  • एक ओर लोग भारत का झंडा बेच रहे थे। वहीं, तिरंगे के रंग में गुब्बारे, कैप, माला आदि बेच रहे थे।
  • युवा चेहरे पर तिरंगा, टैटू बनाए नजर आए। वहीं, छोटे-छोटे बच्‍चे कैप लगाए तिरंगा लहरा रहे थे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें