भले ही पूरे देश में बहादुर महिलाओं के सम्मान और क्रांतिकारी महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, बहुत ही धूमधाम तरीके से मनाया जा रहा हो लेकिन यूपी के अमेठी जिले में इस दिन महिला की चीखती आवाज निकालकर सामने आई।
- लोगों का कहना है कि समाज तड़प रहा है और महिलाओं की अस्मत पर दरिंदों के दांत गहरे होते जा रहे हैं।
- तमाम घटनाओं पर आक्रोश, प्रदर्शन और फिर दावों के बावजूद हालात काबू में नहीं हैं।
- बच्चियों-युवतियो के सुरक्षा इंतजामों की भद्दी तस्वीर एक बार फिर सामने आई है।
- यहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में एक दस वर्ष की बालिका से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया तो एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना ने समाज को शर्मसार किया है।
दुष्कर्म के बाद युवती हुई गर्भवती
- अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवती को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया गया।
- जब युवती गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ।
- इस गांव निवासी एक युवती की तबियत अचानक बिगड़ गई।
- आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे।
- यहां चिकित्सक ने परीक्षण कर पाया कि युवती गर्भवती है।
- इसकी जानकारी चिकित्सक ने परिजनों को दी, जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
- घर आकर परिजनों ने युवती से जानकारी ली।
- युवती ने परिजनों को बताया कि गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
- आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने युवती को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया।
- इस बाबत किसी को जानकारी देने पर युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी।
- इसके बाद परिजन युवती को लेकर मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंचे।
- यहां पुलिस को जानकारी देने के बाद परिजनों ने कार्रवाई को तहरीर दी है।
- मुसाफिरखाना के कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
मासूम से अधेड़ ने की छेड़छाड़
- अमेठी देश व प्रदेश की सरकारें भले ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का दम भरते नहीं थकती हों, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी बेटियां महफूज नहीं हैं।
- इसी के चलते अमेठी जिले के गांव कोछित में 10 वर्षीय मासूम के साथ एक शख्स द्वारा बदनियती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
- जबकि मासूम को जिंदगी के सही मायनों के बारे में अभी कुछ भी नहीं पता है।
- लेकिन गांव के ही एक शख्स ने सारी सीमाएं लांघ दी और उसने परिजनों के गैर मौजूदगी में एक मासूम के साथ नाजायज हरकतें कर डाली।
- जब मासूम ने परिजनों को इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
- वे मुसाफिरखाना कोतवाली जा कर इसकी शिकायत की।
- जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कह रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें