पूरे देश में मदर्स डे (Mother’s Day 2017) हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी मां को सरप्राइज भी करते हैं। अगर हम मां की लोरी की याद करें तो बचपन में चले जाते हैं।
- मदर्स डे पर गूगल ने भी डूडल बनाया है, इसमें कैक्टस के पौधे को मां के रूप में गर्भवती दिखाया गया है।
- अगली तस्वीर में कैक्टस रूपी मां बच्चे के जन्म का इंतजार करती है।
- वह जिम्मेदारियां लेने को तैयार दिख रही है।
- इसके बाद वाली तस्वीर में मां पानी देती दिख रही है।
- इसका मतलब यह हुआ कि इस तस्वीर के जरिए मां अपने बच्चे को स्तनपान करा रही है।
मां तुझे सलाम
- मां के नाम से तमाम गाने भी बने हैं।
- इनमें मां तुझे सलाम…, काफी पॉपुलर गाना है।
- जब हमारे दिमाग में बचपन की तस्वीर आती है तो ‘मां’ के आगे सिर खुद ब खुद नतमस्तक हो जाता है।
- मां की ममता ऐसी होती कि हमारे जीवन में चाहें जितनी कठिनाइयां और परेशानियां आयें लेकिन मां अपने बच्चों पर इसका असर नहीं आने देती हैं।
- जानकारों की मानें तो अनुसार मदर्स डे का इतिहास लगभग 400 वर्ष पुराना है।
- मदर्स डे पर अपनी मां को लोग गिफ्ट भी देते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें