लखनऊ। एक तरफ जहां आप पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नजारा कुछ अलग ही है। नवाबों के शहर लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज में रात होते ही भीषण ठंड में युवाओं से लेकर मासूम बच्चे भी जश्न मनाते दिखे। जगमगाती सतरंगी रोशनी में सजी दुकानों में बच्चे गुब्बारे खरीद रहे थे।
देखिये एक्सक्यूसीव तस्वीरें
[ultimate_gallery id=”41596″]
नए साल की मस्ती में रह सेल्फी का क्रेज
नए साल के जश्न में युवा अपने साथियों के साथ सेल्फी लेने में जुटे रहे। वहीं रात के 12 बजते ही शहर के चारों तरफ का इलाका पटाखों से गूंज उठा। आसमान में सतरंगी रोशनी फैल गई। इस मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और भीषण ठंड में भी नए साल का जश्न मनाते रहे। हालांकि हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रही। पूरे हजरतगंज क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिस तैनात की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही। वहीं सड़क पर शराब पीने वालों पर नकेल कसी गई। हजरतगंज में नए साल की मस्ती को देखने के लिए शहर के तमाम इलाकों से युवा बुजुर्ग और बच्चे आए हुए थे। सभी एक दूसरे को गले लगाकर हाथ मिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दे रहे थे। नए साल पर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल दिखा। कहीं डीजे पर युवा झूमते दिखे तो कहीं बियर की मस्ती में नाचते दिखे। हलाकि नए साल के जश्न पर खाकी की पैनी निगाह रही। नए साल पर सभी देश और प्रदेशवासियों को uttarpradesh.org की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।