उत्तर प्रदेश में ट्रेन का सफ़र अब सुरक्षित नही रह गया है. यूपी में आये दिन हो रहे रेल हादसों के चलते से जहां यात्रियों की जान हथेली पर रहती है वहीँ उन्हें चेन स्नेचिंग , मारपीट ,चोरी , लूटपाट और डकैती घटनाओं से भी जूझना पड़ता है. ताज़ा मामला मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ 8 सितम्बर को बरेली से दिल्ली जा रही फ़ैजाबाद एक्सप्रेस ‘14205 ‘ में बेखौफ बदमाशों ने जमकर अपना कहर बरपाया है.
बदमाशों ने दो व्यक्तियों को चाकू घोंपकर की लूट-
https://youtu.be/-ivCCvMGVQw
- इस अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुस कर ना केवल दो लोगो के साथ मारपीट की.
- बल्कि लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.
- पीड़ितों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने चाक़ू घोंपकर लूट की है.
- जिसके बाद वो फरार हो गये.
- पीड़ितों ने बताया कि इस घटना को रादाबाद रेलवे स्टेशन अंजाम दिया गया.
- जिसके बाद उन्होंने अगले स्टॉप हापुड़ जीआऱपी चौकी पर सुचना दी है.
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप-
- बरेली से दिल्ली जा रही फ़ैजाबाद एक्सप्रेस ‘14205 ‘में अज्ञात बदमाशों ने जमकर लूटपाट की.
- इस दौरान उन्होंने मारपीट करते हुए दो लोगों को चाक़ू भी घोंप दिया.
- लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
- पीड़ित अजय ने बताया की मुरादाबाद से चली गाड़ी में तीन बदमाश आये थे.
- जिसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट लूट की कोशिश की.
ये भी पढ़ें : संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12649 में डकैती
- विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर चाक़ू से हमला बोल दिया.
- चाकू से हमला करते हुए बदमाशों ने लूट की घटना को अनजान दिया.
- जिसके बाद वो फरार हो गए.
- पीड़ित अजय ने बताया कि बदमाश उनसे कीमती कागजात,आधार कार्ड,एटीएम लूट कर फरार हो गए.
- इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सुचना दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
- इस दौरान हापुड़ की जीआरपी पुलिस ने घायलों का इलाज कराया और उनसे जानकारी ली.
- फ़िलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- जिसके बाद वो मामले की जाँच में जुट गई है.