[nextpage title=”hapur” ]
रेल यात्रियों को घटिया क़्वालिटी का सामान खिला कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होना अब आम बात होती जा रही है। ऐसे में जब रेल अधिकारी भी अपनी आँखें बंद रखें तो रेल यात्रियों का भगवान ही मालिक है। ताज़ा मामला यूपी के हापुड़  का है जहाँ मॉडल स्टेशन के सरकारी क्वाटर को किराये पर लेकर ठेकेदार द्वारा घटिया क़्वालिटी के समोसे तैयार कर,उन्हें बेचकर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य से वर्षों से खिलवाड़ किया जा रहा है।

अगले पजे पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर

[/nextpage]

[nextpage title=”hapur” ]

ठेकेदार द्वारा प्रतिबंधित घरेलू गैस सिलेंडरों का किया जा रहा उपयोग

https://youtu.be/53gPMDeQNCA

  • मॉडल स्टेशन के सरकारी क्वाटर को किराये पर लेकर ठेकेदार द्वारा घटिया क़्वालिटी के समोसे तैयार कर,उन्हें बेचकर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य से वर्षों से खिलवाड़ कर रहा है।
  • साथ ही ठेकेदार द्वारा समोसे तैयार करने में प्रतिबंधित घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है।
  • जिसकी भनक स्टेशन अधीक्षक व रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक को नहीं लग सकी है।
  • ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अच्छी क़्वालिटी के समोसे बनाने के इस नजारे को uttarpradesh.org के संवादाता ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
  • बता दें कि इस दौरान सोमोसा बनाने में लगे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी।

ठेकेदार ने रेलवे कर्मचारी से किराये पर लिया क़्वार्टर नंबर ई-12ए:

  • मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन को वर्ष 2009 में तत्कालीन केन्द्रीय रेलमंत्री ममता बनर्जी ने मॉडल स्टेशन का नाम दिया था।
  • रेलवे अधिकारियों के सख्त निर्देश है,कि स्टेशन पर अच्छी क़्वालिटी के खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ बेचने आदेश है।
  • आदेशों का कितना पालन स्थानीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है,इसका पता लगाने के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा स्टेशनों का निरीक्षण भी किया जाता है।
  • लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय मॉडल स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक की नाक के सामने एक ठेकेदार के कर्मचारी प्रतिदिन रेल यात्रियों को घटिया क़्वालिटी के समोसे बेचकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है।
  • स्टेशन पर घटिया क़्वालिटी के समोसे कहां तैयार हो रहे है,इसका पता लगाने के लिए हमारे संवाददाता स्टेशन पर एक रेलवे क़्वार्टर पर पहुंचे,तो वहां देखा कुछ लोग घटिया क़्वालिटी के समोसे तैयार कर रहे है,कुछ वहां पहले से तैयार रखे थे।
  • यही नही समोसे बनाने में घेरलू गैस सिलेंडर का उपयोग भी धड़ल्ले से किया जा रहा था।
  • इस नजारे को हमारे कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
  • जिससे कर्मचारियों में अफरा तफरी मची हुई है।
  • कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार का नाम सुमित है।
  • जिसने क़्वार्टर नंबर ई-12ए रेलवे कर्मचारी से किराये पर ले रखा है।

स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी न होने की बात कह कर झाड़ा अपना पल्ला-

  • इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि रेलवे कर्मचारी द्वारा क़्वार्टर किराये पर देने व क़्वार्टर में घटिया क़्वालिटी के समोसे तैयार करने के सम्बंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
  • हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि वह इस मामले की जांच करायेंगे।

मॉडल स्टेशन पर केंटीन की थी सील-

  • बता दें कि करीब तीन माह पूर्व मुरादाबाद डिवीजन के डीआरएम ने स्थानीय मॉडल स्टेशन का निरीक्षण किया था।
  • निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंटीन में साफ सफाई नहीं मिलने व घटिया क्वालिटी के पदार्थ मिलने पर केंटीन को सील करा दिया था।

हार्ट प्रॉब्लम हो सकती है:डॉक्टर पराग

  • शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.पराग शर्मा ने बताया कि घटिया क़्वालिटी के खाद्य पदार्थ खाने से मोटापा,शुगर बढऩे के साथ-साथ हार्ट में परेशानी हो सकती है।
  • उन्होंने कहा कि घटिया क्वालिटी की चीजों को खाने से बचना चाहिए।

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें