यूपी के हापुड़ जिले में रहने वाली कक्षा 3 की बच्ची की एक चिट्ठी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। ये चिट्ठी 8 वर्षीय मासूम ने सुप्रीम कोर्ट के जज को इस लिए लिखी है क्योकिं सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली में दिल्ली और एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। (lubha pandit)

लखनऊ: पुरानी रंजिश में आधा दर्जन दबंगो ने बुजुर्ग सहित 4 को पीटा

मासूम ने चिट्ठी में लिखा है कि “सेवा में जज अंकल! सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली आपसे निवेदन है आपने जो यह पटाखे बंद कराए हैं, यह हम बच्चों के साथ बहुत गलत है। अंकल धुआं तो हर रोज बहुत सारे वाहन भी करते हैं। जो रोज-रोज हर समय चलते हैं, पर दीपावली तो साल में एक बार ही आती है, और बच्चों का यह दिन बहुत खास होता है और बच्चे इसमें पटाखे ही मजे से छोड़ते हैं। अंकल आप दिवाली पर एक दिन पटाखे छोड़ने की परमिशन तो दे दीजिए, वरना हम बच्चों की दिवाली का मजा खराब है। चाहे फुलझड़ी, अनार या फिरकी ही छोड़ने की परमिशन दीजिए।”

सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और तत्कालीन एसडीएम सहित 41 लोगों पर मुकदमा दर्ज

third class student lubha pandit hapur

अखिलेश यादव के करीबी सपा MLC सुनील सिंह साजन को जेल

दिल्ली और एनसीआर में पटाखा बिक्री प्रतिबंधित

  • दिल्ली और एनसीआर में पटाखों पर बैन के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में थर्ड क्लास में पड़ने वाली आठ साल की छात्रा ने लेटर लिखकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है।
  • छात्रा ने लिखा है पटाखे जो बंद किये हैं ये बच्चों के साथ गलत हुआ है।
  • मासूम बच्ची द्वारा सुप्रीम कोर्ट के लिखा गया ये लेटर शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
  • अब आप भी सोच रहे होंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने तो बिक्री पर रोक लगाई है।
  • लेकिन जब बिक्री पर ही रोक लगा दी तो मासूम बच्चे पटाखे भी कहां से लाएंगे और जब उनको पटाखे मिलेंगे ही नहीं तो वो दीवाली पर पटाखे कहां से छोड़ेंगे। (lubha pandit)
  • आपको बता दें कि हापुड़ के पिलखुआ के किशनगंज के रहने वाले विकास शर्मा की बेटी लुभा पंडित थर्ड क्लास की छात्रा है।

वीडियो: लखनऊ में मृतक आश्रित शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज, कई घायल

  • वह सेंट जूलियस स्कूल में पढ़ती है।
  • जब उसने न्यूज़ पर सुना कि इस दिवाली पर कोर्ट के आदेश पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है तो वह बहुत दुखी हुई। (lubha pandit)
  • फिर इसी बात को सोचते हुए मासूम छात्रा ने सुप्रीम कोर्ट को एक लेटर लिखा।
  • बच्ची के पिता विकास शर्मा और दादा विशु प्रशाद शर्मा का भी दावा है कि ये लेटर उनकी बेटी ने ही लिखा है और उसमें सुप्रीम कोर्ट से दिवाली वाले दिन पटाखे छोड़ने की अनुमति मांगी गई है।
  • लेकिन मासूम बच्ची की गुहार सुनी जायेगी या नहीं ये सोचने की बात होगी। (lubha pandit)

https://youtu.be/vcRzocuHVOA

वीडियो: बलिया में बवाल, सिकंदरपुर के बाद जला रतसड़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें