उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ने एक ऐसी एप्प बनायी है, जो BHU कैंपस में पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का काम करेगी, लेकिन इतना ही नहीं इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, जब भी कोई पोर्न वेबसाइट्स को खोलने की कोशिश करेगा, उसके सिस्टम में भजन बजना शुरू हो जायेगा, इस एप्प को BHU के प्रोफ़ेसर डॉ० विजयनाथ मिश्रा ने बनाया है।
हर हर महादेव एप्प रोकेगी पोर्न वेबसाइट्स:
- उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के प्रोफ़ेसर ने एक ऐसी एप्प बनायी है।
- जो कैंपस में पोर्न वेबसाइट को खोलने से रोकेगी इसके साथ ही अगर कोई पोर्न वेबसाइट खोलने की कोशिश करता है तो इस पर भजन बजना शुरू हो जायेगा।
- यह एप्प मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है।
- इस एप्प को प्रोफ़ेसर डॉ० विजयनाथ मिश्रा ने बनाया है।
- इस एप्प की बाबत उन्होंने जानकारी दी कि, अगले महीने तक हम इसमें धर्म का ऑप्शन भी दे देंगे।
- उदाहरण के लिए अगर कोई मुस्लिम पोर्न ओपन करने की कोशिश करता है तो उसके सिस्टम में ‘अल्लाह हो अकबर’ बजना शुरू हो जायेगा।
- इसी तरह अन्य धर्मों के लिए उनका कोई धार्मिक भजन बजने लगेगा।
पूरी दुनिया के काम आ सकती है यह एप्प:
- प्रोफ़ेसर डॉ० विजयनाथ मिश्रा ने बातचीत में आगे बताया कि, मैंने जब पहली बार इस एप्प को बनाया था, तब मेरे जहन में मेरे बच्चे और छात्रों का ख्याल आया था।
- लेकिन इस एप्प को पूरी दुनिया में उपयोग में लाया जा सकता है।
- वहीँ BHU चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि, यह एक बहुत ही अच्छा कदम है, यह कदम समाज की मानसिकता को सुधारने में मदद करेगा।
- इस एप्प को बनाने वाली टीम का नेतृत्व प्रोफ़ेसर डॉ० विजयनाथ मिश्रा ने किया था,
- वहीँ एप्प की टीम में BHU की रिसर्च स्कॉलर स्मृति सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, डेवलपर अंकित श्रीवास्तव और पत्रकार अंकित और अमन शामिल हैं।