पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल को इलाहाबाद में आयोजित किसान सम्मेलन में कार्यकर्ता खून से तौलेंगे। इसके लिए इलाहाबाद में रक्तदान शिविर (ब्लड डोनेशन कैम्प) का आयोजन किया जायेगा। ये बातें आज यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सरदारवादी विधारधारा समिति के आयोजकों ने कहीं।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में सम्मेलन
- सरदारवादी विधारधारा समिति के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आरएस पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम की कमान संभाल रहे डॉ. जगदीश्वर पटेल ने बताया कि शुक्रवार को पूरे भारतवर्ष में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
- लखनऊ के हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
- इस दौरान उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।
- इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- उन्होंने बताया कि आगामी 31 दिसंबर 2017 को इलाहाबाद में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
- ये किसान रैली लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में की जा रही है।
खून के वजन से तौले जायेंगे हार्दिक पटेल
- डॉ. जगदीश्वर पटेल ने बताया कि किसान सम्मेलन का आयोजन इलाहाबाद के अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल संस्थान के मैदान में किया जा रहा है।
- कार्यक्रम के पहले इलाहाबाद में रक्तदान शिविर (ब्लड डोनेशन कैम्प) का आयोजन किया जायेगा।
- इस शिविर में युवाओं के साथ हजारों की संख्या में लोग रक्तदान करेंगे।
- रक्तदान का मकशद ये है कि किसान रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पाटीदार नेता हार्दिक आ आ रहे हैं, उन्हें रक्त के वजन से तौलकर उनका स्वागत किया जायेगा।
- इस किसान रैली का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण के उपलक्ष में आयोजित की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##31 December 2017
##31 दिसंबर 2017
##67th Punitithi
##67वीं पुण्यतिथि
##akhil bhartiya sardar patel sansthan
##All India Sardar Patel Institute
##Alopibagh
##Hardik Patel Allahabad Rally
##Iron Man
##Kisan Convention
##अखिल भारतीय सरदार पटेल संस्थान
##अलोपीबाग
##किसान सम्मलेन
##लौह पुरुष
##सरदार वल्लभ भाई पटेल
#allahabad rally
#hardik patel
#Patel statue
#Sardar Vallabhbhai Patel
#Tribute
#पटेल प्रतिमा
#लखनऊ
#श्रद्धांजलि
#हार्दिक पटेल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.