हरदोई- जिले की 2 बेटियां यूक्रेन में परिजन परेशान ।

हरदोई।

जिले की 2 बेटियां यूक्रेन में परिजन परेशान,यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे गृह युद्ध की दहशत में परिजन,हरदोई की दो बेटियां यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा है,दोनों के परिजन परेशान बस किसी तरह बेटी वापस आ जाए,हरदोई के रेलवे गंज के रहने वाले डॉक्टर डीपी सिंह की बेटी अपेक्षा सिंह यूक्रेन के खरकी शहर में नेशनल खरकी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्रा है
-अपेक्षा सिंह के पिता डॉ डीपी सिंह के अनुसार अगस्त 2016 में उन्होंने बेटी का एडमिशन यूक्रेन के नेशनल खरकी यूनिवर्सिटी में कराया था
-सांडी ब्लाक के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव की बेटी वैशाली भी यूक्रेन में
-वैशाली तेरा पुरसौली की वर्तमान में मौजूदा प्रधान हैं
-वैशाली भी यूक्रेन से MBBS कर रही है और वहां फंसी हुई है
-दोनों के ही परिजनों ने फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें