गौशाला में लापरवाही से दर्जनों गायों की मौत।
हरदोई: हरदोई के सुरसा इलाके में गौशला में लापरवाही से दर्जनों गायों की मौत की ख़बर के बाद मौके पर पहुंचे गौरक्षक संगठनों ने धरना शुरू कर दिया। सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम मौके पर पहुंचे और कार्यवाई करते हुए केयर टेकर को बर्खास्त कर पशु चिकित्सा अधिकारी से जवाब तलब किया है। वहीं मृत गौवंशों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को जेसीबी मशीनों से दफन कराया गया।वही सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने बताया कि प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए है और जाच रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्यवाई होगी।
#हरदोई के सुरसा इलाके में गौशाला में गौशला में लापरवाही से दर्जनों गायों की मौत की लभर के बाद मौके पर पहुंचे गौरक्षक संगठनों ने धरना शुरू कर दिया । @hardoipolicehttps://t.co/NXxVneYLiy
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 28, 2020
हिंदूवादी लोगों के हंगामे के बाद कार्यवाही।
सुरसा की ग्राम पंचायत म्योनी में पशु आश्रय स्थल में दर्जनों गौवंशों की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया। यहां गौसेवक पहुंचे और आश्रय स्थल की दुर्दशा देखकर हैरान रह गए व धरने पर बैठ गए। इसके बाद मामले की जानकारी पाकर नोडल अधिकारी,एसडीएम सदर,सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए।एसडीएम सदर ने ग्राम पंचायत प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद कारवाही की गयी।
रिपोर्ट- मनोज़ तिवारी