हरदोई-डीएम मंगला प्रसाद ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण
-मतदाता सूची में आधार पंजीकरण की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की
-एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला को किया निर्देशित आधार पंजीकरण कार्य को तेजी से करायें
-तहसील परिसर में टूटी नाली एवं नाली से बाहर बह रहे पानी को देखकर नाराजगी जताई
-डीएम ने दिए निर्देश तत्काल ठीक कराये और नगर पालिका के माध्यम से नियमित तहसील परिसर की सफाई करायें
-कहा खसरा, खतौनी, भूलेख, आधार पंजीकरण आदि समस्त फाइलों को कम्प्यूट्रीकृत करायें
-तहसील कक्षों एवं आस-पास सफाई रखें और गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगायें
Report:- Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें