हरदोई- बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर बैठे डाल सकेगें  वोट ।

-जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने दी जानकारी
-13 से 18 फरवरी तक विधान सभावार घर-घर कराया जायेगा मतदान
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के पत्र के अनुसार जनपद में होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रक्रिया
-ऐसे बुजुर्ग जिनकी 80 वर्ष से अधिक है एवं दिव्यांग मतदाताओं एवं कोविड-9 के संदिग्ध प्रभावित व्यक्ति है शामिल
-डाकमत पत्र के माध्यम से विधान सभावार गठित टामों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया जायेगा
-13 फरवरी को विधान सभा हरदोई 14 फरवरी को सवायजपुर व साण्डी
-15 को बिलग्राम-मल्लावां व बालामऊ 16 फरवरी शाहाबाद, 17 फरवरी सण्डीला तथा 18 फरवरी को विधान सभा गोपामऊ में मतदान कराया जाएगा
-सायं 6 बजे तक डाकमत पत्र कोषागार में जमा कराया जायेगा

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें