Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई – संडीला कस्बे की बस अड्डा चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की वारदात

हरदोई – संडीला कस्बे की बस अड्डा चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की वारदात

hardoi-incident-of-theft-at-a-distance-of-a-few-steps-from-the-bus-stand
hardoi-incident-of-theft-at-a-distance-of-a-few-steps-from-the-bus-stand

हरदोई –

संडीला कस्बे की बस अड्डा चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की वारदात, बक्सा बनाने की दुकान का शटर उखाड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम, दुकान में रखी 35 हजार की नकदी सहित लाखो का सामान गायब, दुकानदार ने चार लोगो के विरुद्ध दुकान के विवाद के चलते दी नामजद तहरीर, पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी

संडीला कस्बे की बस अड्डा चौकी से चंद कदम की दूरी पर बक्सा बनाने की दुकान का शटर उखाड़ करके दुकान में रखी 35 हजार की नकदी सहित लाखो का सामान उठा ले गए। दुकानदार ने चार लोगो के विरुद्ध दुकान के विवाद के चलते नामजद तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कहला निवासी मारूफ अली पुत्र मोहम्मद यूसुफ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी हरदोई रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बक्सा, अलमारी, तिरपाल व परचून की दुकान है। मंगलवार शाम को दुकान का ताला बंद करके घर चला गया था। बुधवार सुबह जब आया तो दुकान का शटर गायब मिला और पीछे की दीवार टूटी मिली। दुकान में रखी 35 हजार 600 रुपए नकदी, कागजात सहित लाखों रुपए का सामान गायब मिला। उसका दुकान का विवाद पहाड़ी उर्फ मुर्तजा पुत्र दिलशेर, शादाब, एखलाक वा मन्नान पुत्रगण मुर्तजा से चल रहा है। उसे शक है कि उक्त चारों लोगों ने अज्ञात लोगों के साथ दुकान का शटर उखाड़कर दुकान का सामान चोरी किया है। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी है

Report – Hariamol

Related posts

जंगल धूसड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए सपा की पूर्व सरकार को बहन और बेटियों की इज्जत को खतरे में डालने वाली सरकार बताया और कहा कि जनता उसे कत्तई स्वीकार नहीं करेगी. गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भाजपा की भारी बहुमत से जीत होगी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

इस बार जनता वोट से एनकाउंटर करेगी :अखिलेश यादव

UP ORG Desk
6 years ago

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा जनता बदलाव चाहती है

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version