हरदोई-दुकान खोलने जा रहे सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट-तमंचे के बल पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटा
-अज्ञात बाइक सवार बदमाश जेवरात से भरा बैग लूटकर हुये फरार
-पुत्री के साथ घर से दुकान खोलने जा रहा था बाइक सवार सर्राफा कारोबारी
-लूट की सूचना पर मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक
-पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमो का किया गठन
-कासिमपुर थाना क्षेत्र के तेरवा से गौसगंज मोड़ के पास हुई लूट की घटना
कासिमपुर इलाके में दुकान खोलने जा रहे सर्राफा कारोबारी से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर आंखों में मिर्च झोंक दी और लाखों रुपए के जेवर लूटकर फरार हो गए। मामले में एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कासिमपुर थाना क्षेत्र के तेरवा दहिंगवा निवासी उमाशंकर पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी गौसगंज मार्केट में न्यू श्रद्धा ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। प्रतिदिन की भांति वह घर से सुबह करीब 9 बजे बाइक से अपनी पुत्री श्रद्धा सोनी को लेकर दुकान खोलने जा रहे थे। उनके पास बैग में चांदी के करीब सात किलो व सोने के डेढ़ सौ ग्राम आभूषण रखे थे। तेरवा रोड से गौसगंज मोड़ पर अचानक बाइक सवार तीन युवक आये और रोककर एक युवक ने तमंचा तान दिया तथा दूसरे युवक ने मिर्ची का पाउडर आंखों में झोंक दिया है और हाथापाई करते हुए जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मौके पर पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ पीड़ित कारोबारी से बातचीत की। मामले में एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमो का गठन किया गया और शीघ्र पर्दाफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा