यूपी के हरदोई जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और भाग निकली। घटना के समय अधेड़ अपने दो पुत्रों व पुत्री के साथ सो रहा था। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही मामले में गिरफ्तारी किये जाने की बात कही है। (Woman killed husband)

Murder in hardoi pihani darra

वीडियो: हरदोई में चकबंदी विभाग के स्टेनो को पीटकर लूटा

क्या है पूरा मामला?

  • मामला हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है।
  • यहां के डर्रा निवासी शिवकुमार (50) पुत्र गज्जू अपने दो पुत्र दुर्गेश व ब्रजेश और पुत्री रूबी के साथ घर के अंदर सो रहा था।
  • पुत्र ब्रजेश के मुताबिक, रात को उसकी मां नन्ही अपने आशिक कल्लू व उसके भाई हेमू के साथ आई और उसके पति की हत्या करके भाग निकली।

Murder in hardoi pihani darra

हरदोई में दरिंदगी: युवती को घर से उठाकर किया गैंगरेप, थर्ड डिग्री देकर किया टॉर्चर

  • चीख पर जब उन लोगों की आंख खुली तो तीनों को भागते देखा गया।
  • मामले की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। (Woman killed husband)
  • इस मामले में तीनों के विरुद्ध हत्या का मृतक के पुत्र ब्रजेश की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
  • जानकारी पाकर एसपी विपिन कुमार मिश्र भी घटनास्थल पहुंचे और पड़ताल करते हुए परिजनों से बात की।

वीडियो: कोतवाली के भीतर हेड कांस्टेबल को SHO सहित पुलिसकर्मियों ने किया लहूलुहान

Murder in hardoi pihani darra

करवा चौथ का रखती थी व्रत

  • ब्रजेश ने बताया की कल्लू का अवैध संबंध उसकी माँ के साथ था और पड़ोसी होने के नाते उसके घर आता जाता था।
  • बताया जा रहा कि पहले मा उसके पिता के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी।
  • लेकिन कल्लू के मोह पाश में बंधकर दो साल पूर्व भाग गई थी और नोयडा में रहती थी।
  • दो दिन पहले ही वह यहां आयी थी और आलमनगर में रह रही थी।
  • हालांकि जाने के समय मार देने की धमकी देकर गयी थी।
  • लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद इस ओर से अंदेशा खत्म हो गया था।
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। (Woman killed husband)
  • पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में ब्राम्हणों पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें