जैसे ही पुलिस की जीप सायरन बजाते हुए पिहानी कस्बे के कई मोहल्लों में गई तो यहां रहने वाले लोगों के पसीना छूट गया। घबराये हुए लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा था कि आखिर इतनी पुलिस अचानक क्यों आ गई। (pihani Police)
अयोध्या में 133 करोड़ 30 लाख 55 हजार के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास
- लेकिन जब पिहानी कोतवाली के थानेदार ने गरीब लोगों को दिवाली पर घर रोशन करने के लिए मिठाई और मोमबत्तियां दीं तो गरीबों की आंखे ख़ुशी से भर आईं।
- पुलिस के जाने के बाद इन लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि जिस पुलिस को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
- लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ रहता है लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं।
मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम की आरती का किया पाठ
दर्जनों घरों में थानेदार ने जाकर बांटी खुशियां
- बता दें कि हम बात कर रहे हैं हरदोई जिले की पिहानी कोतवाली में तैनात थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ला की।
- ये ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी हैं जो अपनी तैनाती के दौरान हर थानाक्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। (pihani Police)
- इनके ट्रांसफर के बाद जनता को काफी दुःख होता है।
- इस वर्दीधारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और लोग इस थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे हैं।
- ये कोई पहला मामला नहीं है पिछले साल भी श्यामबाबू ने कछौना थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में भी मिठाई और मोमबत्तियां बांटी थीं।
वीडियो: 73 साल बाद अयोध्या पहुंचे कैप्टन हुए ‘गदगद’
गरीबों ने कभी नहीं सोचा था ये भी है पुलिस का चेहरा
- गरीब बूढ़े लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पुलिस हैप्पी दिवाली कहने लगी।
- पिहानी थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला अपनी टीम के साथ जब कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में पहुंचे तो पहले तो लोग डर के मारे सहम गए।
- पुलिस देखकर बच्चे शोर मचाकर भागे तो बुजुर्ग भी दहशत में आ गए।
- लेकिन उन्हें क्या पता था कि पुलिस किसी आपराधिक केस में नहीं बल्कि खुशियां बांटने आयी है।
- ग्रामणों ने कहा सूनी आंखों ने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि पुलिस मिठाई, मोमबत्ती और पटाखे लेकर आयेगी।
- गरीबों के चेहरे पर अनार की सतरंगी खुशियां देखने को मिल रहीं थीं।
- बुजुर्गों ने पुलिस को खूब दुआएं दीं। (pihani Police)
वीडियो: अनाथालय में मासूमों ने भाजपा नेता के साथ मनाई दीवाली
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें