उत्तर प्रदेश में शराब माफिया कई सालों से अपने कामों में मुस्तैदी से लगे हुए हैं. इन्हें न तो सरकार का डर है और न ही पुलिस का खौफ़. ऐसे में पुलिस ने ऐसे माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि स्वाट टीम प्रभारी की सूचना पर पुलिस ने कल हरदोई के पिहानी के पूर्व ब्लाक प्रमुख के प्रमुख के यहाँ छापामारी की है. जिसमें टीम ने 10 लाख की अवैध शराब के साथ ब्लाक प्रमुख के पुत्र को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला-
- हरदोई के पिहानी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व मौजूदा प्रमुख का पति व शराब माफिया जय प्रकाश गुप्ता उर्फ़ जेपी है.
- जिस पर अब पुलिस का शिकंजा कसने लगा है.
- जेपी दस साल से अवैध गैर प्रांत की शराब का काला कारोबार करता है.
- जिसमे उसका पुत्र सौरभ गुप्ता और सेल्समैन लालसिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी हरपालपुर उसका साथ देते हैं.
- इस सभी के विरुद्ध कोतवाली शहर में स्वाट टीम के प्रभारी एसआई संजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें :नीबू खरीदने के लिए चली गोली, पूर्व प्रधान घायल!
- रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शराब माफिया जेपी गुप्ता के हरदोई आवास पर भी छापा मारा .
- जहाँ से शराब माफिया तो फरार हो गया लेकिन उसका पुत्र गौरव पुलिस की पकड़ में आ गया.
- बता दें कि शुक्रवार की रात को पुलिस ने जेपी गुप्ता की पिकअप और बोलेरो से 220 पेटी गैर प्रान्त की शराब बरामद की थी.
- इस मामले में जेपी गुप्ता उनके पुत्र गौरव और सेल्स मैन लाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
- साथ ही मामले में गौरव और लाल सिंह को हिरासत में भी लिया गया था.
- बता दें कि जेपी गुप्ता पिछले दस सालों से हरदोई में गैर प्रान्त की शराब का माफिया रहा है.
- पिछली सरकारों में अपने बाहुबल और रसूख के चलते उसने अपने आप को बचाये रखा था.
- जिससे पुलिस ने उसपर हाँथ डालने की कभी जहमत नहीं उठायी थी.
- लेकिन निजाम बदलने के बाद जेपी ने भी बीजेपी MLA श्यामप्रकाश को माला पहनाकर सत्ता के सुख को प्राप्त करना चाहता था.
- लेकिन ऐसा संभव न हो सका.
- बता दें कि पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पति ने पत्नी पर किया कातिलाना हमला!