- हरदोई। बैजूपुर गांव आते समय ग्राम दरियापुर एवं कछलियां के रास्तों में भरे जलभराव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत दरियापुर एवं कछलियां को सचिव को निलंबित करते हुए ग्राम प्रधान का खाता सीज करने के निर्देश दिये।
- इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण जूनियर हाई स्कूल के पास कराया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान बैजूपुर को निर्देश दिये कि अपने ग्राम पंचायत एवं मजरों के शेष लाभार्थीप्रद एवं विकास कार्यो को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करायें।
- साथ ही गांव के जल भराव वाले स्थानों को संक्रमण को देखते हुए तत्काल निकासी कराने के साथ गांव में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
- पुलिस अधीक्षक ने भी गांव में संभावति बाढ़ के सम्बन्ध में ग्रामवासियों से जानकारी ली तथा सावधान रहने को कहा।
- इसके उपरान्त उन्होने गर्रापुल के नीचे गर्रा नदी की साइड पर होने वाले कटान का निरीक्षण किया तथा उपस्थित एई अरूण कुमार पीडब्लूडी प्रथम को निर्देश दिये कि बाढ़ आने से पहले शेष कार्य को गुणवत्ता परक पूर्ण करायें।
- निरीक्षण के दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सीओ शाहाबाद तथा थानाध्यक्ष पाली आदि उपस्थित रहे।
इनपुट- मनोज़
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें