यूपी के हरदोई जिले में टाटा मोटर का मैनेजर महिला रिसेप्सनिस्ट के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गन्ने के खेत में पकड़ा गया। ग्रामीणों ने खेत में जब हलचल देखी तो पहले वह डर गए। लेकिन हिम्मत बांधकर ग्रामीण मौके पर गए तो नजारा देख दंग रह गए। (tata motors manager)
वीडियो: अमेठी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर
- इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
- पुलिस के पहुँचने से पहले मैनेजर चकमा देकर फरार हो गया।
- हालांकि पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेजा।
- पुलिस के अनुसार लड़की पहले रेप का आरोप लगा रही थी लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई।
- फ़िलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो: अहिंसा का पाठ पढ़कर हिंसा पर उतरे भाजपाई, तानी पिस्टल
गन्ने में आहट पाकर पहुंचे थे ग्रामीण
- जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना पचदेवरा क्षेत्र के वीरमपुर गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे गांव के लोग खेत की तरफ अपनी फसल देखने के लिए गए थे।
- ग्रामीणों को एक गन्ने के खेत में कुछ आहट लगी तो पहले वह डर गए कि कहीं शेर वगैरह तो नहीं है।
वीडियो: फूट-फूटकर रोया सिपाही बोला दे दूंगा इस्तीफ़ा, पुलिस ने नहीं लिखी FIR
- लेकिन उन्होंने हिम्मत करके जब खेत में जाकर देखा तो गन्ने के खेत के भीतर एक युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे।
- दोनों अर्धनग्न अवस्था में थे।
- यह देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।
- ग्रामीणों ने दोनों को रोंका लिया और यूपी 100 की पुलिस को सूचना दी।
- जब तक पुलिस पहुंचती तब तक युवक किसी तरह चकमा देकर निकल गया।
- जबकि युवती को पुलिस थाने ले गयी।
- पुलिस को पूछताछ में युवती ने बताया कि युवक टाटा मोटर्स हरदोई का मैनेजर है जबकि वह रिसेप्सन गर्ल है।
भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने बूथ कार्यकर्ता को 50 सेकेंड में दी 20 गालियां, ऑडियो वायरल
- हालांकि मामला लोगों के बीच आने के बाद युवती रेप का आरोप लगाने लगी।
- पुलिस ने इस मामले युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
- थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले युवती ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन बाद में उसने कार्रवाई से मना कर दिया।युवती ने अपने बयान से पीछे हटते हुए कहा वह अपनी मर्जी से मैनेजर के साथ गई थी।
- दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
- हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। (tata motors manager)
Exclusive CCTV: सीएम सिक्यूरिटी में तैनात इंस्पेक्टर को गुंडों ने बेरहमी से पीटा