यूपी के हरदोई जिले में केएल पब्लिक स्कूल के (school van blast) बाहर अचानक एक जोरदार धमाका होने से लोगों के होश उड़ गए।धमाका इतना भयंकर था कि स्कूल के आसपास के घरों के प्लास्टर चटक गए। वहीं कई घरों में दरारें पड़ गईं। ब्लास्ट की आवाज से स्कूल में बच्चे सहम कर दुबक गए।

आनंद गेस्ट हॉउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

blast in school van bilgram hardoi

CCTV: दुकानदार पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला

  • लोगों ने जब स्कूल के बाहर जाकर देखा तो एक स्कूल वैन धू-धू कर आग की लपटों से जल रही थी।
  • पहले तो लोगों ने इसे आतंकी घटना समझा लेकिन जब पता चला कि वैन में एलपीजी गैस रिफलिंग करते समय वैन की टंकी में विस्फ़ोट हो गया, जिससे वैन में आग लग गयी।
  • हादसा इतना भयंकर रहा कि वैन के टुकड़े घरों पर जा गिरे।

दारोगा का रिश्वत मांगते Audio, दीवान का पैसे लेते Video वायरल

  • विस्फोट से कई घरों की दीवारों व छतों के प्लास्टर उखड़ गए।
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व दमकल पहुंची।
  • इसके बाद वैन में आग बुझाई गई।
  • गनीमत रही कि वैन के कोई बच्चा मौजूद नहीं था नहीं तो ये भयावह हादसा हो सकता था।
  • घटना के संबंध में बिलग्राम थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि वैन में हादसा एलपीजी गैस भरते समय हुआ है।
  • इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, वैन को थाने में खिंचवा लिया गया है।
  • पुलिस पूरे मामले (school van blast) की पड़ताल कर रही है।

Video: BJP नेता ने 13 साल की छात्रा को किया गर्भवती

दुकान पर करा रहा था गैस रिफलिंग

  • जानकारी के मुताबिक, मामला हरदोई के बिलग्राम कस्बे का है।
  • यहां के सैयदबाड़ा ऊपरी कोट में एआई पब्लिक स्कूल है।
  • इस स्कूल की एक वैन में एलपीजी गैस खत्म हो गई तो वैन चालक वैन लेकर गया और एक दुकान पर गैस रिफलिंग कराने लगा।
  • बताया जाता है कि रिफलिंग के दौरान अचानक वैन की टंकी फट गई जिससे वैन में आग लग गयी।
  • विस्फोट इतना तगड़ा था कि विस्फ़ोट से वैन की टंकी व कुछ अन्य अन्य पुर्जे आसपास के घरों की छतों पर जा गिरे।
  • बिस्फोट से आसपास के घरों की दीवारें और छतों के प्लास्टर उखड़ तक गए।
  • हादसे की जानकारी पर पहुंची दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
  • हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
  • लेकिन आसपास के लोगों में दहशत का माहौल जरूर बना रहा।

राष्ट्रपति के आगमन से पहले बम मिलने से हड़कंप

नियमों की धज्जियां उड़ा रहे स्कूल संचालक

  • जिस वक्त ये धमाका हुआ उस समय आसपास के लोग दहशत में आ गए।
  • लोगों के चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा था।
  • लेकिन सरकार की तमाम हिदायतों के बाद भी स्कूल बच्चों के प्रति गंभीर नहीं हैं।
  • इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन स्कूली वैन में सिलेंडर फटने से खलबली जरूर मच गई।
  • हादसे के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रधानाचार्या को हिरासत में लिया है।
  • बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
  • बता दें कि स्कूल संचालक बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
  • ये नजारा हर स्कूल की वैन और बसों में देखा जा सकता है।

अब मेरठ में दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

https://youtu.be/JMrLvC9Z2p8

भाजपा नेता ने नाबालिग छात्रा से 3 माह तक रेप कर बनाया एमएमएस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें