हरदोई: युवक ने की आत्महत्या, पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल, जांच पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने से हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में युवक की पुलिस पिटाई साफ नजर आ रही है, और आरोप है कि इस प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। यह मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरोली गांव का है। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपा है और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने आत्महत्या और पिटाई के आरोपों से इनकार किया है।
#हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरोली गांव में पुलिस की पिटाई के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी नीरजा देवी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से परेशान होकर उसके पति प्रवीण कुमार ने 17 नवंबर को फांसी लगाकर जान दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिसकर्मियों… pic.twitter.com/XsPbnc8v61
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 14, 2024
वायरल वीडियो ने बढ़ाई गर्मी
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) वीडियो में दरोगा रमेश द्विवेदी एक युवक को थप्पड़ मारते, घसीटते और जबरन गाड़ी में बैठाते दिख रहे हैं। मृतक प्रवीण कुमार उर्फ लालू वही युवक है, जिसने 17 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी नीरजा देवी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 में उनके चचेरे भाई ने शाहाबाद में जमीन का पंजीकृत बैनामा कराया था। अप्रैल में जमीन पर कब्जे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने उनके पति को थाने बुलाकर पीटा।
नीरजा ने कहा कि 10 अक्टूबर को दरोगा और पुलिसकर्मियों ने उनके पति को गालियां दीं और जबरन थाने ले जाकर धमकाया कि वे जमीन छोड़ दें। 15 नवंबर को फिर से थाने बुलाकर अपमानित किया गया, जिससे आहत होकर उनके पति ने 17 नवंबर को फांसी लगा ली। नीरजा का कहना है कि पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना ही उनके पति की मौत का कारण है।
पुलिस की सफाई
अपर पुलिस अधीक्षक मताण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि 10 अक्टूबर को उमरोली गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। स्थिति नियंत्रण में न होने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। उन्होंने बताया कि दरोगा रमेश द्विवेदी ने प्रवीण को थप्पड़ मारा था, जो अब वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें प्रवीण के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई। 17 नवंबर को प्रवीण ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पंचनामा और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की गईं। एएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।
जांच का आश्वासन
मृतक की पत्नी ने इस मामले को मानवाधिकार आयोग और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजा है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एएसपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और नागरिकों के साथ उनके व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल (Viral) वीडियो ने मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया है, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर बुरा असर पड़ा है। अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट और इसके आधार पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।
Report:- Manoj Hardoi
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Twitter पर फॉलो करें