पाँच दिवसीय बैकिंग और पेंशन और की माँग को लेकर प्रदर्शन
-बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन की नारेबाजी
-बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा पर प्रदर्शन
-भोजनावकाश के दौरान कर्मचारी अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
-कहाकि 10 मार्च 15 मार्च को भी होगा प्रदर्शन
-फिर भी नही हुई सुनवाई तो हड़ताल करने की कही बात
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की स्थानीय इकाई के बैनर तले शहर की विभिन्न बैंको के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भोजनावकाश में विरोध प्रदर्शन करने के लिये इकट्ठे हुए। यूएफबीयू के स्थानीय संयोजक आर के पाण्डेय ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे द्विपक्षीय समझौते के लंबित मुद्दे यथा पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन/पेंशन से संबंधित मुद्दों, वेतन संशोधन समझौते में तय स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट आदि पर बैंकों को स्पष्टीकरण, पूर्व सैनिक कर्मचारियों के लिए फिटमेंट और अन्य लंबित मुद्दे हैं।बैंककर्मचारी नेता अनूप सिंह ने प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधतंत्र की प्रतिनिधि संस्था द्विपक्षीय समझौते के बकाया मुद्दों पर सहमति बनाने में हीलाहवाली कर रही है। बैंककर्मी नेता वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि पेंशन पर बैंककर्मियों की माँग लंबे समय से चली आ रही है। सभी बैंककर्मी पुरानी पेंशन के दायरे में आये और पेंशन का पुनरीक्षण भी हो।
Report – Manoj