Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

युवक ने मुस्लिम बनकर शादी कर किया शारीरिक शोषण

man-married-as-a-muslim-and-committed-physical-abuse

man-married-as-a-muslim-and-committed-physical-abuse

युवक ने मुस्लिम बनकर शादी कर किया शारीरिक शोषण

-नोएडा की रहने वाली एक युवती ने पाली के रहने वाले युवक पर लगाये आरोप
-युवती ने पाली थाने व एएसपी को दी इस आशय की तहरीर
-दवा खिलाकर गर्भपात कराने व लात-घूंसों से मारपीट करने का लगाया आरोप
-एएसपी ने कहा पूरे मामले में जांच और कार्यवाई के लिए किया गया निर्देशित

यूपी के नोएडा में सूरजपुर क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती ने हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के एक युवक पर मुस्लिम बनकर शादी करने और दवा खिलाकर गर्भपात कराने व जानकारी होने पर गाली गलौज कर लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने एएसपी से मिलकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाई किये जाने की मांग की है।एएसपी ने मामले में जांच और कार्यवाई के निर्देश सम्बंधित को दिए है।

हरदोई में एएसपी के पास पहुंची नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती ने बताया कि वह नोएडा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करती है और उसी के साथ एक युवक भी नौकरी करता था जिसने अपना नाम अली बताया था।मुस्लिम होने के झांसे में आकर युवती ने युवक से शादी कर ली।पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। इसी बीच युवती को आरोपी के बारे में पता चला कि उसका नाम अली नहीं बल्कि सुमित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार है जो पाली थाना क्षेत्र के खानू शंकरपुर का रहने वाला है। यह जानकारी होने पर जब उसने अपने कथित पति से इस मामले में बात की तो आरोप है कि युवक ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए 11 अगस्त को लात-घूंसों से मारपीट की और वहां से चला आया।

जब वह वापस नही गया इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के पते-ठिकाने की जानकारी की और वह पाली थाने आ गई।युवती ने पाली थाने पर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।आज युवती हरदोई के एसपी ऑफिस पहुंची और यहां पर उसने पूरे मामले की शिकायत करते हुए मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस के उच्चाधिकारियों से की।अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच और कार्यवाही के निर्देश संबंधित को दे दिए गए हैं जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही इस पूरे मामले में की जाएगी।

Report:- Manoj

Related posts

प्रतापगढ़: बाइक से घूम कर एसपी ने की वाहन चेकिंग, आधा दर्जन वाहनों का किया चालान

Shashank
6 years ago

लखनऊः पहली ही बारिश समतामूलक चौराहे के पास धंसी पुल की सड़क।

Rupesh Rawat
8 years ago

नूरपुर उपचुनाव : अतुल प्रधान को सपा ने बनाया स्टार प्रचारक

Shashank
6 years ago
Exit mobile version