उत्तर प्रदेश सरकार भले ही आंकड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। दरअसल यूपी में ध्वस्त हो चुकी 108 एम्बुलेंस सेवा के चलते मरीज कहीं अपने पिता के कंधों पर दम तोड़ रहे हैं, तो कहीं परिजन मरीज को ठेलिया और चारपाई से ढो रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि पिछली कई घटनाएं इसका जीता जगता उदाहरण है। हालांकि इस मामले में अब विभागीय अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से शव वाहन भी पीड़ितों को नहीं उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=XarE7tVwjy4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-56.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
स्वास्थ्य विभाग की घनघोर लापरवाही आयी सामने
ताजा मामला हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र का है। यहां पिहानी जंगबहादुर गंज मार्ग पर शौच के लिए गए दो भाइयों को एक तेज रफ़्तार पिकप ने रौंद दिया। घटना से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से शादी समारोह की खुशियाँ मातम में बदल गईं। लोगों ने इसकी सूचना 108 नम्बर डायल कर सूचना दी लेकिन ना तो घायल को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आई और ना ही मृत बच्चे को लेने शव वाहन। पीड़ित बाप अपने जिगर के दुकड़ों को गोद में लेकर घूमता रहा। इसकी जानकारी जैसे ही पिहानी कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला को मिली। उन्होंने फौरन संवेदन शीलता दिखाते हुए बच्चे का पंचनामा भरकर शव को वाहन की व्यवस्था करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
शादी की खुशियाँ मातम में बदली
पिहानी थाना क्षेत्र के मझिया निवासी छैल बिहारी अपनी भांजी की शादी में परिवार सहित गया हुआ था। रविवार सुबह वह अपने दो बच्चों अनमोल (6), भोला (10) के साथ शौच के लिए गया था। भांजी की शादी पारा में थी। बताया जा रहा है कि पिहानी-सल्लिया मार्ग पर नहर के आपस बच्चे शौच कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे शौच कर रहे दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोला गंभीर रूप से घायल हो गया।
मासूम की मौत से माँ हुई बेहोश
घटना से पिता की चीख निकल गई। वह दौड़ा और चीखने लगा। घटना से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में चीख पुकार मच गई। मासूमों की माँ बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने इसकी सूचना 108 नम्बर डायल कर सूचना दी लेकिन ना तो घायल को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आई और ना ही मृत बच्चे को लेने शव वाहन। पीड़ित बाप अपने जिगर के दुकड़ों को गोद में लेकर घूमता रहा। जानकारी मिलते ही पिहानी पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए वाहन की व्यवस्था कर घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहीं मृत बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टक्कर मारने वाली पिकअप और ड्राइवर की तलाश कर रही है।