उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला स्थित रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कम्प मच गया जब चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में धुआं ही धुआं दिखा। जिसके बाद शुरू हुए हंगामे पर स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। लेकिन काफी देर बाद जब धुआं साफ हुआ तब ट्रेन आगे बढ़ाई गई। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकरी के मुताबिक, चंडीगढ़ एक्सप्रेस लखनऊ की तरफ से चलकर जब हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची। उससे पहले ही एसी कोचों में भयंकर धुआं देखा गया। जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की ख़बर पाकर भारी संख्या में पुलिस के साथ एएसपी सीओ आदि स्टेशन पहुंचे। ट्रेन रुकते ही देखा गया तो कोच में लगे पहिये के ब्रेक शो से धुआं निकल रहा था।
जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मची रही।हालांकि पुलिस ने फायरब्रिगेड की व्यवस्था भी कर ली थी। लेकिन कुछ देर बाद जब धुआं साफ हो गया तो ट्रेन को ड्राईवर यह कहकर आगे ले गया कि रौजा में ट्रेन की खराबी दूर की जाएगी। हालांकि इस मामले पर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार जरूर कर दिया। लेकिन यात्रियों में अफरातफरी जरूर रही और एक बड़ा हादसा होने से बचा इसपर राहत की सांस ली।