श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में ‘श्री श्याम श्रावणी तीज’ (Hariyali Teej 2017) उत्सव का आयोजन 26 जुलाई दिन बुधवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित ‘श्री खाटू श्याम मन्दिर’ में शाम चार बजे से किया जायेगा।
लाखों बेरोजगारों की उम्मीद पर फिरा पानी: रालोद!
- अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि उत्सव में हरे रंग की खूबसूरत साड़ियों में सजी महिलाये जमकर मस्ती करेंगी।
- उत्सव में मुख्य आकर्षण होगा ‘श्री श्याम‘ भक्तों द्वारा प्रस्तुत तीज व सावन गीतों पर आधारित नृत्य व भजन, मनोरंजन गेम, पहेलिया, एवं प्रश्न आकर्षक ईनाम, तीज क्वीन प्रतियोगिता, तीज मेला, सेल्फी जोन, स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टाल के साथ ही आकर्षक परिधानों, राखियों एवं इमिटेशन ज्वेलरी के स्टाल लगेंगे।
हेलो! त्रिपाठी जी….. अब कोई गाड़ी नहीं चलेगी: ऑडियो वॉयरल!
लगेगा श्री श्याम झूला
- उन्होंने बताया कि तीन अगस्त दिन गुरुवार शाम 7 बजे ‘श्री श्याम झूला उत्सव’ का आयोजन किया जायेगा।
- झूला उत्सव में ‘भजन रस गंगा’ का आयोजन होगा जिसमें भजन संध्या को सजाने के लिए कोलकाता की लता सिंह राजपूत राजधानी लखनऊ की मंजू यादव और पवन मिश्रा भजनों की रसधारा प्रवाहित करेंगे।
सतर्कता आयोग द्वारा चयनित सर्वाधिक भ्रष्ट विभाग!
- उन्होंने बताया कि ‘श्री खाटू श्याम मन्दिर’ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर चल रहे (Hariyali Teej 2017) समारोह का समापन 15 अगस्त दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ होगा।
दरोगा भर्ती परीक्षा रद्द, STF को जांच के आदेश: डीजीपी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें