बीते दिनों अभिनेत्री विद्या बालन व अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को आपनी योजनाओं का हिस्सा बनाने के बाद अब सपा सरकार ने मशहूर राजनीतिक सलाहकार व हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को अपने चुनावी अभियान का नेतृत्व करने का आमंत्रण दिया है।
सरकार पहले भी लेती रही है सलाह :
- आपको बता दें कि इस प्रोफेसर का नाम स्टीव जार्डिंग है जो हावर्ड यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं।
- स्टीव 1980 से राजनीतिक सलाहकार होने के साथ-साथ एक रणनीतिज्ञ भी रहे हैं।
- यह अमेरिका के मशहूर चेहरे जैसे हिलरी क्लिंटन, अल गोर आदि के सलाहकार भी रह चुके हैं।
- इसी कारण सपा सरकार चाहती है कि स्टीव उनकी चुनावी रणनीति तैयार करें।
- वैसे तो सपा सरकार पहले भी राजनीति के कई मसलों पर स्टीव से सलाह लेती रही है।
- परंतु इस बार उनकी मंशा विधानसभा चुनाव जीतकर अपनी दूसरी पारी खेलने की है।
- आपको बता दें कि हाल ही में हुआ समाजवादी पेंशन योजना कार्यक्रम भी स्टीव द्वारा बनाया गया था।
- इस कार्यक्रम में अभिनेत्री विद्या बालन भी एक मुख्य भूमिका निभाती नज़र आई थीं।
- स्टीव बताते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश एक सफल नेता हैं जो सबको साथ लेकर प्रगति कर रहे हैं।
- हालांकि स्टीव के अनुसार उत्तर प्रदेश एक बहुत आबादी वाला प्रदेश है फिर भी यहाँ विकास हुआ है।
- आपको बता दें कि स्टीव को सौपी गयी जिम्मेदारियों का उन्होंने खुले हाथों से स्वागत किया हैं।
- उन्होंने अभी से ही तैयारियाँ शुरू कर दी हैं जिनका निकट भविष्य में सफल होना संभव है।
यह भी पढ़ें : प्रशिक्षण के दौरान हथियार चलाने में काँपे अधिकारियो के हाथ !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें