नोटबंदी से जहां एक तरफ आम आदमी परेशान है वहीँ दूसरी तरफ इसका अब बड़ा असर उद्योग पर भी पड़ने लगा है. नोटबंदी का बड़ा असर यूपी के हाथरस शहर के नामचीन हींग उद्योग पर पड़ा है. करेंसी के अभाव में हींग की बिक्री और डिमांड कम तो हुई ही है इसके साथ ही इस उद्योग से जुड़े हज़ारों मजदूरों के सामने रोज़ी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.
हींग कारोबार में आई गिरावट-
- नोटबंदी के कारण हींग की बिक्री और डिमांड कम हुई है.
- हाथरस में हींग कारोबार 60 से 70 प्रतिशत तक घट गया है.
- बता दें कि शहर में इस कारोबार से जुडी करीब 70 छोटी-बड़ी इकाइयां है.
- इसमें रोज़ाना 20 से 25 लाख रूपये का कारोबार होता है.
- लगभग तीन से साढ़े तीन हज़ार लेबर इस कारोबार से रोजगार पाते है.
- लेकिन नोटबंदी के कारण इस करोबार का जायका बिगड़ गया है.
हींग के मामले में हाथरस की है अलग पहचान-
- आमतौर पर खाने के जायके को बढ़ाने के प्रयोग होने काली हींग के मामले में हाथरस की देश में अलग ही पहचान है.
- हाथरस से देश भर के लगभग सभी राज्यों में हिंग की सप्लाई होती है.
- इसके अलावा दूर-दराज़ के इलाकों में भी यही से हिंग पहुंचाई जाती है.
- हिंग कारोबार से जुड़े उद्यमी के अनुसार नोट बंदी से यह कारोबार प्रभावित हुआ है.
- हाथरस के बाजार में हींग की दूकानों पर भी सन्नाटा पसरा है.
- दूकानदारों का कहना है कि नए नोट नहीं आ रहे है इसलिए बाजार ठप पड़ा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें