देश के पांच राज्यों में चुनाव की तिथियाँ घोषित की जा चुकी हैं. जिसके बाद से प्रदेश भर में 4 जनवरी से आचार संहिता लागू कर दी गई है.चुनाव आचार संहिता के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के चलते हाथरस पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इस अभियान में हाथरस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. बता दें कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कोरोला आल्टिस गाड़ी कार को रोका जिसपर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी थी. जिसका नंबर DL14 CC2431 था.जिसके बाद हाथरस पुलिस ने इस कोरोला आल्टिस गाड़ी से 25 लाख की नई करेंशी बरामद की है.
पैसो को आगरा से लेकर दिल्ली जा रहे थे दो व्यक्ति
- चेकिंग अभियान के दौरान हाथरस पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता.
- आपको बता दे की आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर प्रदेश भर में आचार संहिता लागु है.
- आचार संहिता लागु होने के बाद इसके अनुपालन में लगी हाथरस की सदर कोतवाली पुलिस ने 25 लाख की नई करेंसी के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
- इन दोनों लोगों से पैसो को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
- बताया जा रहा है ये लोग इन पैसो को आगरा से लेकर दिल्ली जा रहे थे.
- लेकिन पकडे गए दोनों व्यक्ति कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है.
- हो सकता है की ये पैसा आगामी विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए लेजाया जा रहा हो.
- पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नही कह रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#assembly
#black money
#Checking
#code of conduct
#hathras
#hathras police
#kamla nagar
#polls
#recovered
#the income tax department
#UP elections 2017
#UP Elections 2017 News
#Uttar Pradesh
#आगरा
#आचार संहिता
#आयकर विभाग
#इनकम टैक्स विभाग
#उत्तर प्रदेश
#कमला नगर
#कालाधन
#चुवानी डंडा
#चेकिंग
#यूपी
#विधानसभा चुनाव
#स्कूटी सवार व्यापारी
#हाथरस
#हाथरस पुलिस
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....