आज हाथरस में दूध से भरा एक टैंकर के पलट जाने से सड़क पर दूध की नदी बह गयी. टैंकर NH-93 बाई पास रोड पर अनियंत्रित हो कर पलट गया. सूचना पा कर ग्रामीण अपने अपने बर्तन ले कर दूध भरने निकल पड़े. टैंकर में लगभग 20 हज़ार लीटर दूध था.
टैंकर हुआ अनियंत्रित:
दूध से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा. टैंकर के पलटने से NH-93 बाई पास रोड पर बहने लगी दूध की नदी. दूध का टैंकर पलटने की सूचना पाकर ग्रामीण बाल्टी, बोतल, टंकी, ड्रम जो मिला उसी में भर ले गए दूध. दूध भर के ले जाने में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे.
बता दें की टैंकर फैजाबाद से 20 हजार लीटर दूध लेकर जा रहा था गजरौला. थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के NH-93 बाईपास स्थित श्री बाके बिहारी इट भट्टा के पास हई यह घटना।
आज हाथरस में दूध से भरा एक टैंकर के पलट जाने से सड़क पर दूध की नदी बह गयी. टैंकर NH-93 बाई पास रोड पर अनियंत्रित हो कर पलट गया. सूचना पा कर ग्रामीण अपने अपने बर्तन ले कर दूध भरने निकल पड़े. टैंकर में लगभग 20 हज़ार लीटर दूध था.
यह भी पढ़ें: