उत्तर प्रदेश में कुपोषण की समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सूबे में ‘हौसला, पोषण योजना’ लांच करेंगे।
15 जुलाई को श्रावस्ती से करेंगे शुभारम्भ:
- उत्तर प्रदेश की कुपोषण की समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में हौसला पोषण योजना लांच करने की तैयारी कर ली है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 जुलाई को सूबे के श्रावस्ती जिले से इस योजना का शुभारम्भ करेंगे।
- इसके बाद इस योजना को 25 जुलाई में सूबे के अन्य जिलों में शुरू किया जायेगा।
- इस योजना को लागू करने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।
- साथ ही योजना को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को भरसक प्रयास करने के निर्देश भी मिले हैं।
क्या है ‘हौसला पोषण योजना’;
- हौसला पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खाने के साथ-साथ सफ्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 175 मिली दूध भी दिया जायेगा।
- इसके अलावा सफ्ताह में एक दिन मौसमी फल के साथ आयरन की गोली भी दी जाएगी।
- जिसके तहत गर्भवती महिला से बच्चे को कुपोषण का शिकार होने के मामलों की रोकथाम में इजाफा होगा।
अति कुपोषित बच्चों को भी मिलेगा पौष्टिक आहार:
- सूबे की समाजवादी सरकार गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अति कुपोषित बच्चों को भी आहार वर्ग में शामिल किया जायेगा।
- इसके तहत बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से बांटा जायेगा।
- जिसमें, बच्चों को भोजन के साथ फल और 20 ग्राम घी भी दिया जायेगा।
- गौरतलब है कि, सूबे के कानपुर शहर में इस योजना को दो चरणों में लागू किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें