उत्तर प्रदेश में कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सूबे की समाजवादी सरकार आज ‘हौसला पोषण योजना’ शुरू करेगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश श्रावस्ती से करेंगे शुभारम्भ:
- सूबे से कुपोषण की समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिए समाजवादी सरकार आज हौसला पोषण योजना शुरू करेगी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सूबे के श्रावस्ती जिले से इस योजना का शुभारम्भ करेंगे।
- आज से श्रावस्ती में शुरू होने के बाद अगले चरण में इस योजना को सूबे के सभी जिलों में लागू कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम:
- मुख्यमंत्री अखिलेश आज ढोढे गांव में 44 गर्भवती महिलाओं को भोजन कराएँगे।
- इसके बाद मुख्यमंत्री गर्भवती महिलाओं को दवाई की किट सौंपेंगे।
- साथ ही अपने दौरे पर 81 कुपोषित बच्चों को भी भोजन कराएँगे सीएम।
- इसके अलावा टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।
सीएम ने किया हौसला पोषण योजना की शुरुआत:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने श्रावस्ती दौरे के तहत वहां पहुँच चुके हैं।
- श्रावस्ती दौरे पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हौसला पोषण योजना की शुरुआत की।
- इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ मुख्य सचिव दीपक सिंघल और मुख्य सलाहकार आलोक रंजन भी मौजूद हैं।
- सीएम अखिलेश यादव ने ढोढे गांव में 81 कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया।
- साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री ने किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें