उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूज़ पेपर हॉकर्स की हड़ताल पिछले तीन दिनों से जारी है, हॉकर्स अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
मांगें न पूरी होने पर प्रदेशव्यापी हड़ताल की धमकी:
- राजधानी लखनऊ में अख़बार बांटने वालों की हड़ताल तीसरे दिन भी अनवरत जारी है।
- जिससे राजधानी लखनऊ में लाखों अख़बारों की डिलीवरी प्रभवित हो रही है।
- वहीँ राजधानी के न्यूज़ पपेर हॉकर्स का कहना है कि, जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
- साथ ही मांगें पूरी न होने पर प्रदेशव्यापी हड़ताल की भी धमकी हॉकर एसोसिएशन की ओर से जारी की गयी है।
- गौरतलब है कि, हॉकर्स और अख़बार मैनेजमेंट को लेकर कई बार बैठक की जा चुकी है।
- बैठक में कोई नतीजा न निकलने की दशा में अख़बार मालिकों ने शहर के हर थाने में अख़बार बेचने का टेम्परेरी इंतजाम किया गया है।
न्यूज़ पेपर हॉकर एसोसिएशन की मांगे:
- राजधानी के न्यूज़ पेपर हॉकर्स की मांग है कि, उनकी घटी हुई कमीशन दरों को बढ़ाया जाये।
- साथ ही बढ़ी हुई दरों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये।
- अख़बार बांटने वाले हर अख़बार पर डेढ़ रुपये का कमीशन दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
- जिसे अख़बार मालिक मान नहीं रहे हैं।
- हॉकर्स और अख़बार मालिकों के बीच हुई बैठकें भी अभी तक बेनतीजा रही हैं।
शहर के लोग अख़बार न आने से परेशान:
- 1 सितम्बर से शुरू हुई हॉकर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि, हर थाने में अखबार वालों ने अखबार बांटने वाले का टेम्परेरी इंतजाम किया है।